पहाड़ का सच,रुद्रप्रयाग
नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग सहित नगर पंचायत तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ व गुप्तकाशी हेतु निकाय निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग से 04 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है जिसमें चंद्रमोहन सेमवाल भाजपा को कमल का फूल, दीपक सिंह भंडारी को कांग्रेस को हाथ का पंजा, अशोक चैधरी निर्दलीय को गैस सिलेंडर तथा संतोष सिंह रावत निर्दलीय को बाल्टी आवंटित किए गए हैं। सभासद पद हेतु 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों जिनमें वार्ड नं 01 से संगीता देवी भाजपा कमल का फूल, रवीना देवी निर्दलीय को टाॅर्च, वार्ड नं 02 से अंकुर खन्ना निर्दलीय को केतली, रविंद्र सिंह चैहान डोली निर्दलीय राजेंद्र सिंह को बल्ला, लीला देवी निर्दलीय को गैस सिलेंडर, सुधीर चौधरी निर्दलीय को टाॅर्च, वार्ड नं 03 से उमा देवी भाजपा को कमल का फूल, विनीता देवी निर्दलीय को गैस सिलेंडर, वार्ड नं 05 से लक्ष्मण सिंह बिष्ट भाजपा को कमल का फूल, नमन शर्मा निर्दलीय को टाॅर्च, नरेश प्रसाद निर्दलीय को बाल्टी, परिक्षीत सती निर्दलीय को केतली, वार्ड नं 06 से नरेंद्र सिंह रावत निर्दलीय को बल्ला, रजनी देवी निर्दलीय को केतली, राजेंद्र सिंह निर्दलीय गैस सिलेंडर, सूरज नौटियाल निर्दलीय को घंटी तथा वार्ड नं 07 से उमा देवी भाजपा को कमल का फूल, किरन निर्दलीय को घंटी, नंदनी निर्दलीय को कप और प्लेट, रजनी देवी निर्दलीय को गैस सिलेंडर चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा मीनल गुलाटी ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत तिलवाड़ा अध्यक्ष पद के 02 उम्मीदवारों हेतु जिसमें विनीता देवी भाजपा को कमल का फूल, सीमा देवी कांग्रेस को हाथ का पंजा चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं। सभासद पद के 06 उम्मीदवरों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है जिसमें वार्ड नं 01 से अमित सिंह को कैंची, दिनेश प्रसाद को अलमारी, वार्ड नं 02 से आशीष कंडारी को अलमारी तथा रंजना असवाल को ईंट, वार्ड नं 03 से अरुणा देवी अलमारी, तथा रजनी देवी को मोमबत्ती आवंटित किए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अनीता पंवार ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में अध्यक्ष पद हेतु 03 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है जिसमें राजेंद्र प्रसाद कांग्रेस को हाथ का पंजा, सतीश प्रसाद भाजपा को कमल का फूल, सुशील गोस्वामी निर्दलीय को चुनाव चिह्न गैस सिलेंडर आवंटित किए गए हैं। सभासद पद हेतु 17 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं जिसमें वार्ड नं 01 से कपूरी देवी निर्दलीय को गैस सिलेंडर, कविता देवी निर्दलीय को ईंट, वार्ड सं 02 से सुचिता देवी निर्दलीय को केतली, सोनिया सजवाण निर्दलीय को गैस सिलेंडर, वार्ड सं 03 से मुग्धा रानी निर्दलीय को वायुयान, रुचि रावत निर्दलीय को गैस सिलेंडर, वार्ड नं04 से कमल चंद्र निर्दलीय को गैस सिलेंडर, सुधीर सिंह नेगी भाजपा को कमल का फूल, वार्ड नं 05 से कमल किशोर निर्दलीय को कैमरा, विक्की आनंद निर्दलीय को गैस सिलेंडर, वार्ड नं 06 से उमा कैंतुरा निर्दलीय को गैस सिलेंडर, गीता मलासी को कैरम बोर्ड, दिनेश बैंजवाल को केतली, प्रमेंद्र सिंह निर्दलीय को कांच का गिलास, त्रिभुवन सिंह नेगी भाजपा को कमल का फूल, वार्ड नं 07 से हिमांशु भट्ट पुत्र उमा प्रसाद भट्ट निर्दलीय को गैस सिलेंडर, हिमांशु भट्ट पुत्र चंद्रप्रकाश भट्ट भाजपा को कमल का फूल चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने अवगत कराया कि नगर पंचायत ऊखीमठ अध्यक्ष पद हेतु 04 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है जिसमें बबीता भाजपा को कमल का फूल, रीता पुष्पवाण कांग्रेस को हाथ का पंजा तथा निर्दलीय प्रत्याशी कल्पेश्वरी देवी को बल्लेबाज तथा कुब्जा देवी को अलमारी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभासद हेतु 06 उम्मीदवारों को भी चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं। जिसमें वार्ड नं 01 से अंजली देवी को गैस सिलेंडर तथा पूजा देवी को केतली, वार्ड नं 02 से सरला देवी को गैस सिलेंडर तथा सरिता देवी को टाॅर्च, वार्ड नं 03 से पवन राणा को केतली व प्रदीप को गैस सिलेंडर आवंटित किए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान ने अवगत कराया कि नगर पंचायत गुप्तकाशी में अध्यक्ष पद हेतु 03 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया जिसमें बीना देवी कांग्रेस को हाथ का पंजा, विशेश्वरी देवी भाजपा को कमल का फूल तथा निर्दलीय प्रत्याशी स्मृति लता को केतली चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभासद पद हेतु 11 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है जिसमें वार्ड नं 01 से धीेरेंद्र सिंह कांग्रेस को हाथ का पंजा, मातवर सिंह भाजपा को कमल का फूल, भगवती प्रसाद को गैस सिलेंडर, वार्ड नं 02 ज्योति भाजपा को कमल का फूल, निशा देवी कांग्रेस को हाथ का पंजा, उर्मिला देवी को सिलेंडर वार्ड नं 03 से गौरव रावत भाजपा को कमल का फूल, धर्मेंद्र सिंह निर्दलीय को गैस सिलेंडर वार्ड नं 04 से पूजा देवी भाजपा को कमल का फूल, पूनम देवी निर्दलीय गैस सिलेंडर, रश्मि पंवार कांग्रेस को हाथ का पंजा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।