– ठंड से बचाव के लिए देहरादून के रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पंचायती मंदिर, घंटाघर, राजपुर रोड क्षेत्रों में बांटे कंबल
– सभी जिलों में कम्बल आदि सामग्री बांटी जा रही है: मोहन खत्री
पहाड़ का सच देहरादून।
शीतलहर से बचाव के लिए भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड ने जिला देहरादून के रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पंचायती मंदिर, घंटाघर, राजपुर रोड आदि क्षेत्रों में गरीब निराश्रित एवं खुले में रहने वाले असहाय व्यक्तियों को रेडक्रास कंबल वितरित किए ।
इस अवसर पर भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने बताया कि ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए भारतीय रेडक्रास समिति जिला शाखाओं द्वारा शीत लहरी के दौरान विभिन्न जिलों में कंबल आदि सामग्री वितरित की जा रही है।
भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के प्रभारी महासचिव हरीश चंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड के 13 जिलों में निराश्रित व असहाय लोगों को शीत लहर से बचाव के लिए कंबल आदि उपलब्ध कराए गए हैं। अतिरिक्त आवश्यकता होने पर कंबल पृथक से उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला रेडक्रास समितियां लगातार अपने क्षेत्र में खुले में रहने वाले व्यक्तियों निराश्रित एवं गरीबों को कंबल वितरित कर रहे हैं।
राज्य शाखा द्वारा यूथ रेडक्रॉस के सदस्यों को भी बताया गया है कि उनके क्षेत्रों में यदि कोई भी व्यक्ति खुले में रह रहा हो अथवा ओढ़ने के लिए कंबल आदि की व्यवस्था करनी हो तो अपने निकटतम जिले के सचिव से संपर्क स्थापित कर संबंधित की मदद करें। ताकि वर्तमान शीतलहरी से लोगों की मदद की जा सके।
कंबल वितरण के लिए दौरान मुंशी चौमवाल आपदा प्रबंधन समन्वयक, जगबीर आदि उपस्थित रहे।