– श्री माताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित हुआ कार्यक्रम
– बेहतर कार्य क्षमता के लिए योग साधना जरूरी: एमडी ध्यानी
पहाड़ का सच देहरादून।
विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल मुख्यालय में ‘‘सहज ध्यान योग’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी कार्मिकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विद्युत भवन के प्रांगण में श्री माताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट, देहरादून के सौजन्य से ‘‘सहज योग ध्यान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी कार्मिकों को विश्व ध्यान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।
इसके पश्चात प्रबन्ध निदेशक एवं निदेशक परिचालन जीएस बुदियाल द्वारा श्रीमाताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट के सभी सदस्यों पीएस रावत एवं उनकी धर्मपत्नी, नीरज मोहन सक्सैना एवं उनकी धर्मपत्नी तथा संजय सांडिल्य एवं उनकी धर्मपत्नी का गुलाब की कलियां देकर स्वागत किया गया।
प्रबन्ध निदेशक ने कुछ प्रसंगों को साझा करते हुये कहा कि सभी कार्मिकों को सदैव नारी का सम्मान करना चाहिये क्योंकि हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि ‘‘यत्र नार्युस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः।’’ प्रबन्ध निदेशक ने सभी कार्मिकों का आह्वाहन किया कि प्रत्येक कार्मिक को अपने को स्वस्थ रखने एवं तनाव मुक्त रखने के लिए रोज सुबह अवश्य ही ध्यान योग करना चाहिए। उनका मानना है कि ध्यान योग करने से व्यक्ति तनाव मुक्त रहता है तथा मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर सशक्त होता है साथ ही व्यक्ति, शान्त एवं प्रसन्न चित्त रहता है, जिससे व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि यदि सभी कार्मिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो वह अपने कार्याें को दक्षता पूर्वक पूर्ण मनोयोग से करेंगे था यदि सभी कार्मिक अपने कार्याें को दक्षता पूर्वक पूर्ण मनोयोग से करेंगे तो निश्चित ही पिटकुल नई ऊँचाईयों को प्राप्त करेगा तथा एक दिन देश ही नहीं वरन विश्व की नम्बर एक पारेषण कम्पनी बनेगा।कर्यक्रम के दौरान श्रीमाताजी निर्मला सहज योग ट्रस्ट के नीरज मोहन सक्सैना द्वारा सहज ध्यान योग के सम्बन्ध में व्याख्यान करते हुये कार्मिकों को सहज ध्यान योग का अभ्यास करवाया गया।
कार्यक्रम का संचालन विवेकानन्द, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी के अलावा निदेशक (परिचालन) जीएस बुदियाल, मुख्य अभियन्ता कमल कान्त, श्री जितेन्द्र चतुर्वेदी इला चन्द, महाप्रबन्धक (मासं) अशोक कुमार जुयाल, कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल, उपमहाप्रबन्धक वित्त श्रीमती शालू जैन, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, राजकुमार, अविनाश चन्द्र अवस्थी, श्री ललित कुमार, उमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द, वरिष्ठ लेखाधिकारी, तरूण सिंघल, अधिशासी अभियन्ता, बलबन्त पांगती, धर्मेन्द्र डबराल, दीपक कुमार, राजीव सिंह, अधिशासी अभियन्ता, लेखाधिकारी श्रीमती राधिका गर्ग, सहायक अभियन्ता, हिमांशू डोभाल, श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज, श्रीमती वीणा, लेखाकार, श्रीमती वनीता पटवाल, अवर अभियन्ता अजय रावत, राजेश कुमार, सुश्री रजनी, श्रीमती रितु बडोनी, श्रीमती कंचन सहित पिटकुल मुख्यालय देहरादून में कार्यरत समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।