पहाड़ का सच/एजेंसी।
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार युवक ने डायल 112 पर कॉल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 26 जनवरी को गोली मारने की धमकी दी। धमकी भरा कॉल आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आई और सर्विलांस की मदद से कॉलर को ट्रेस किया गया। धमकी देने वाले युवक अनिल उर्फ़ राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल से फ़िलहाल पूछतछ की जा रही है।
संभल के बाद अलीगढ़ में 50 साल पुराना मंदिर कब्जा मुक्त कराया, शिवलिंग और टूटी मूर्तियां मिलीं
अलीगढ़। मुस्लिम आबादी क्षेत्र सराय रहमान में एक मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया है। यह करीब सौ वर्ष पुराना बताया जा रहा है। बहुत छोटे कमरे में बना यह शिव मंदिर लंबे समय से बंद था। उस पर बोरी में भरी ईंटें रखीं थीं।बुधवार को बजरंग दल के लोगों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता व अन्य लोग पहुंच गए और मंदिर को खोला। अंदर मलबा पड़ा था, जिसे हटाने पर शिवलिंग निकला।अन्य मूर्तियां भी मिलीं, जो टूटी हुई हैं। मंदिर पर एक बोर्ड लगा मिला, जिस पर करन सिंह द्वारा मंदिर बनवाना लिखा हुआ है। पुलिस मौके पर है।
आंबेडकर पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा गया – अमित शाह
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 1990 तक भारत रत्न से डॉ. भीमराव आंबेडकर को वंचित रखने का प्रयास किया। शाह ने संसद में संविधान स्वीकार करने के 75 साल पूरे होने के मौके पर हुई चर्चा का जिक्र करते हुए कहा, “यह चर्चा संविधान निर्माताओं के योगदान, संविधान में निहित आदर्शों और देश की विकास यात्रा पर केंद्रित थी।”उन्होंने अपने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने पर नाराजगी जताई और कहा, “अगर मैं इस्तीफा दे दूं, तो भी उन लोगों को 15 साल वहीं बैठना है।” शाह ने आंबेडकर के योगदान का सम्मान करते हुए कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाए। इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।
शाह की टिप्पणी पर ममता का निशाना, कहा- जानबूझकर किया अपमान
कलकत्ता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बीआर आंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन है।तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए दावा किया कि यह उन लाखों लोगों का अपमान है जो मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए आंबेडकर की ओर देखते हैं।
‘खोदाई के नाम पर भाईचारे को खत्म कर रही है भाजपा सरकार – अखिलेश यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मस्जिदों में खोदाई के सवाल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि खोदने से भाईचारा खत्म हो रहा है। भाजपा सरकार जान बूझकर ऐसा कर रही है। अखिलेश यादव हवाई जहाज से लखनऊ से सरसवा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से बाय रोड अंबाला रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित शादी समरोह में शामिल हुए। यहां करीब 25 मिनट ठहरने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की। इसके बाद वह पूर्व विधायक विरेंद्र ठाकुर के जैन कॉलेज रोड स्थित निवास पर पहुंचे, जहां करीब 20 मिनट तक रुके। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सभी मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।
आंबेडकर को दिल्ली चुनाव का मुद्दा बनाएगी AAP – केजरीवाल
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संसद में भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को बाबा साहब का अपमान बताते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली चुनाव में इसे मुद्दा बनाने की बात कही है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा मुख्यालय के पास धरना देते हुए कहा कि वह दिल्ली चुनाव में इस बात को घर-घर लेकर जाएंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा के समर्थकों को भाजपा और बाबा साहब में से किसी एक को चुनना होगा। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नारा देते हुए लिखा- जो बाबा साहेब से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इनकार।
बाबा अंबेडकर हमारे फैशन, पैशन और मोटिवेशन – तेजस्वी यादव
पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में सियासी हंगामा मचा हुआ है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने भी शाह के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर हमारे फैशन ही नहीं बल्कि पैशन, इंस्पिरेशन और मोटिवेशन भी हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग पहले महात्मा गांधी और कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे। अब वे जवाहर लाल नेहरू और भीमराव अंबेडकर को गाली दे रहे हैं।
सनातन संस्कृति और एकता का विराट स्वरूप महाकुम्भ: सीडीओ, प्रखर कुमार
प्रयागराज। महाकुंभ सनातन संस्कृति एवं उसकी एकता का विराट स्वरूप है। यह उद्गार मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने मॉ लीलावती सेवा ट्रस्ट के ’’स्वच्छ कुंभ-स्वस्थ कुंभ’’ पोस्टर को अपने कार्यालय कक्ष में जारी करते हुए व्यक्त किए। मॉ लीलावती ट्रस्ट वृंदावन द्वारा महाकुम्भ के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए ’’स्वच्छ कुम्भ-स्वस्थ कुंभ’’ का पोस्टर तैयार कराया गया है, जिसका लोकार्पण बुधवार को सीडीओ प्रखर कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल धार्मिक, पौराणिक ही नहीं आध्यात्मिक आस्था का भी केंद्र है।
ट्रस्ट की बाल व्यास गौसुता वृंदा किशोरी ने कहा कि महाकुम्भ समाज के विभिन्न रंगों को एक सूत्र में पिरोता है। बाल व्यास भैया बृज किशोर ने बताया कि यह पर्व हमें पूर्वजों से आध्यात्मिक धरोहर के रूप में मिला है। इस अवसर पर वृंदावन से आए महंत सोनू शर्मा, आजादी का अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
कांग्रेसजनों के मजबूत इरादों के आगे कंटीली दीवारें बेअसर, किया विधानसभा का घेराव
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश व जिला उपाध्यक्ष सागर सिंह तोमर ने बताया कि कांग्रेसजनों ने जनता के सवालों और सरकार से हिसाब लेने के लिए विधानसभा घेरने की ठानी है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने कांग्रेसजनों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल और कंटीली दीवारें खड़ी कर दीं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मजबूत इरादे इन दीवारों पर भारी पड़े।कांग्रेस महासचिव/प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे। सागर सिंह तोमर ने कहा, “भाजपा सरकार के जुल्म और अत्याचार के बावजूद कांग्रेसजन जनता के सवाल उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, किसानों और युवाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी।”उन्होंने आगे कहा, “इतिहास गवाह है कि अंग्रेजों की दमनकारी नीतियां हमारे हौसलों को नहीं तोड़ सकीं, तो भाजपा की अंग्रेजी विचारधारा भी हमें रोक नहीं सकती। कांग्रेस जनहित के मुद्दे उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।”अलीगढ़ से सागर सिंह तोमर, रोहित कुमार, जिला महामंत्री कैलाश गौतम, रोशनी सिंह, डूंगर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष गिरवा शर्मा, ठाकुर आनंदपाल सिंह, गौरव चौधरी, जमील अहमद, अनवर अकील, धर्मेंद्र लोधी, विक्की चौहान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता लखनऊ में विधानसभा घेराव के लिए पहुंचे।