पहाड़ का सच/एजेंसी।
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बागपत में एक बार फिर थूक जिहाद का मामला सामने आया है। अनूपशहर थाना क्षेत्र की मंडी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब्जी विक्रेता सब्जी पर थूकता नजर आ रहा है। यह सब्जी विक्रेता सब्जियों पर थूक कर सब्जी बेच रहा था तभी पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने इस सब्जी विक्रेता की सब्जियों पर थूकने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।सब्जियों पर थूकने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद अनूपशहर पुलिस हरकत में आई और वीडियो में दिख रहे सब्जी विक्रेता की तलाश शुरू कर दी।वीडियो में दिख रहे सब्जी विक्रेता की पहचान नई बस्ती निवासी शबीम के रूप में हुई। अनूपशहर पुलिस ने आरोपी शबीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुलंदशहर – अनूपशहर क्षेत्र में सब्जियों पर थूक कर सब्जी बेचने वाले सब्जी विक्रेता शबीम को अनूपशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार।शबीम का सब्जियों पर थूकने का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया और वायरल।वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने शबीम की पहचान कर शबीम को गिरफ्तार कर भेजा जेल। pic.twitter.com/qz99kfLeCN
— anubhav sharma (@anubhav57502441) December 15, 2024
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर पांडेय ने बताया कि एक वीडियो अनूपशहर थाना पुलिस की संज्ञान में आया। इसमें एक दुकानदार जिसकी मंडी के सब्जी की आढत है, वो बार-बार थूक कर सब्जियों को दूषित कर रहा था ।उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस ने समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना में संलिप्त शबीम निवासी नई बस्ती अनूपशहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।