पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।
जनपद के केदारघाटी के बेडूला गांव में दो बेटों ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी और शव को जला दिया। उक्त घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मामला आज सुबह का है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना का जायजा लिया और संबंधित साक्ष्य जुटाए। इस बीच, गांव में मातम का माहौल है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत गंभीर और चौंकाने वाली है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या के पीछे की असली वजह क्या है। पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।