पहाड़ का सच, रायवाला/हरिद्वार।
रायवाला थाना क्षेत्र में गंगा में नहाने के दौरान 22 वर्षीय होटल कर्मी की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने शव को गंगा से निकालकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह, निवासी कोटद्वार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह हरिद्वार के एक होटल में काम करता था। आज वह छुट्टी लेकर अपने चार दोस्तों के साथ रायवाला क्षेत्र के गीता कुटीर के पास गंगा में नहाने गया था। नहाने के दौरान जितेंद्र का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गंगा में डूबकर आंखों से ओझल हो गया। दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।