पहाड़ का सच/एजेंसी।
गोरखपुर। गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1200 गरीब बेटियों और उनके वरों का भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया।
सीएम योगी रविवार को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के परिसर में 1200 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई बार दहेज के कारण योग्य कन्याएं विवाह बंधन से नहीं जुड़ पाती थीं, ऐसे में सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़ने वाले सभी युवक-युवतियों ने दहेज न ले-दे कर समाज में आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक सात साल में 3 लाख 84 हजार शादियां करा चुकी है। यह सत्र संपन्न होने पर यह संख्या 4 लाख से अधिक हो चुकी होगी।
सीएम योगी ने कहा कि गरीब बेटियों को दहेज के भेड़ियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम हर जिले में हो रहे हैं। सरकार की मंशा है कि कोई बेटी दहेज के कारण अनव्याही न रहे। इसके लिए ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम को अभियान रूप में चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक विवाह पर 51 हजार रुपये खर्च करती है, जिसमें से 35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में सीधे जमा किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त वधू-वर को उपहार दिए जाते हैं, जैसे कढ़ाई वाली साड़ी, चांदी के गहने, गृहस्थी का सामान और बाकी जरूरत का सामान। इस योजना ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए शादी के सपनों को पूरा किया है और गरीब बेटियों के लिए एक नई शुरुआत का रास्ता खोला है।
प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी की गई। भव्य कार्यक्रम में जोड़ों का सामूहिक विवाह यकीनन उनकी जिंदगी में नई शुरुआत लेकर आएगा। ऐसे में सीधे तौर पर गरीब बेटियों को मदद मिलती है। क्योंकि कई बार गरीब माता पिता अपनी बेटी की शादी का खर्च नहीं उठा पाते, ऐसे में योगी सरकार के इन खास कार्यक्रमों से गरीब लोगों तक पहुंच बनती है, जिससे उन्हें लाभ मिल पाता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 7 साल में 8609 सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में गोरखपुर में 2017-18 से अब तक 8609 सामूहिक विवाह संपन्न हो चुके हैं। इस साल के 1200 विवाह जोड़ने के बाद यह संख्या और बढ़ जाएगी।