– गंगा और यमुना वैली के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला
पहाड़ का सच देहरादून। यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा ढकरानी खेल मैदान में आयोजित की जा रही दो दिवसीय अंतर्निगमीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दिनांक 30 नवंबर को समापन हो गया। प्रतियोगिता में निगम की गंगा वैली, यमुना वैली, भागीरथी वैली तथा देहरादून मुख्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला भगीरथी वैली और यमुना वैली के बीच खेला गया जिसमें कांटे के मुकाबले में यमुना वैली की टीम विजेता बनी। .आज की प्रतियोगिता के अधिशासी निदेशक राजीव अग्रवाल थे।
आज हुए फाइनल मुकाबले में यमुना वैली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बनाए। यमुना वैली की ओर से आशीष बिष्ट ने 36 रन तथा अमित रावत ने 21, हिमांशु तोमर ने 17 रनों की पारी खेली। भागीरथी वैली की ओर से जगदीश नौटियाल ने 4 तथा अनूप रावत ने 3 विकेट हासिल किए।
अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भगीरथी वैली की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 156 रन बनाते हुए मैच टाई करा दिया। भागीरथी वैली की ओर से जसबीर चौधरी ने 39 गेंदों में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यमुना वैली की ओर से राकेश राणा तथा अमित राणा ने 2-2 विकेट हासिल किए। सुपर ओवर में यमुना वैली ने एक गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच संतोष ध्यानी तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट भागीरथी वैली के जसबीर चौधरी को दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के अधिशासी निदेशक राजीव अग्रवाल के साथ ही पिटकुल के निदेशक परिचालन जी.एस. बुदियाल, महाप्रबंधक सी.पी.दिनकर, प्रवीन जौहरी उपमहाप्रबंधक अनित अमोली, आदर्श नौटियाल, संजय बिष्ट, अजय कुमार सिंह, ने विजेता व उपविजेता टीम के साथ ही अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता दीपक आर्य, नीतिन तिवारी, मनोज कुमार, राहुल गोयल, संतोष पाण्डेय, उमाकांत पांडेय के साथ ही मोहम्मद रियाज, भूपेंद्र फर्त्याल, सुशील टम्टा, नीतू राणा, अंकिता रौथाण, मीना, अमन, नीरज फुलेरा, पियुष कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में यूजेवीएन लिमिटेड के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय खेलप्रेमी उपस्थिति थे।