पहाड़ का सच, देहरादून।
ग्राम सुद्धोवाला में शराब और मसाज पार्लर के विरोध में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन अक्टूबर महीने से लगातार जारी है। आज भी बड़ी संख्या में ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक शासन और प्रशासन से लिखित में उचित आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि वे दो बार अपनी शिकायत लेकर डीएम कार्यालय जा चुके हैं। 11 नवंबर को डीएम कार्यालय से आवकारी विभाग को गांव भेजा गया था, लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के बावजूद केवल मौखिक आश्वासन ही दिया गया। अब तक कोई भी ठोस या लिखित कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब और मसाज पार्लर खुलने के कारण गांव का सामाजिक माहौल खराब हो रहा है। उनका यह विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार इसे बंद करने की ठोस पहल नहीं करती।