पहाड़ का सच, देहरादून।
यूपीसीएल ने दो साल में 4,000 किमी एलटी बिजली लाइन बिछाई है। इससे बिजली वितरण का नेटवर्क मजबूत हुआ है। .निगम के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नेटवर्क को तेजी से मजबूत किया जा रहा है।लगातार बढ़ रही मांग की प्रतिपूर्ति करने के लिए यूपीसीएल ने दो वर्षों में चार नए 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया। करीब 242 किमी 33 केवी, 2045 किमी 11 केवी और 4101 किमी एलटी लाइनें प्रदेशभर में स्थापित की गई हैं। करीब 8,266 ट्रांसफार्मर लगाए गए।
जानकारी दी गई है कि दो साल में चार नए सब स्टेशन बने व 1,89,804 नए बिजली कनेक्शन जारी किए गए हैं। उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भविष्यनिधि परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत प्रदेशभर में लगभग 16 लाख उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की स्थापना उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होगा।