पहाड़ का सच रुड़की।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र में सड़क पर दौड़ रही एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने से कार जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि कार में लगे पेट्रोल टैंक को दमकल की टीम ने फटने से बचा लिया, नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।
शुक्रवार की देर रात को पिरान कलियर निवासी आसफ कार में सवार होकर धनौरी से कलियर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह धनौरी कलियर के बीच दो सड़कों पर पहुंचा तो अचानक से उसकी कार में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर चेतककर्मी रविन्द्र बालियान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग इसकी सूचना दी। अग्निशमन विभाग की टीम और कलियर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया परंतु तब तक कार जलकर राख हो गई थी। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई और चालक को भी सुरक्षित बचा लिया गया है।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि देर रात एक कार में आग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग और पुलिस टीम द्वारा बुझा दिया गया।