पहाड़ का सच/एजेंसी।
मेरठ। मेरठ से एक दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। शादी से 18 दिन पहले युवती की मौत हो गई। युवती दिल्ली से शादी का लहंगा खरीदकर घर लौट रही थी। ट्रेन से मेरठ कैंट स्टेशन पहुंची और ट्रेन से उतरने के बाद घर के लिए निकली। ट्रैक पार करने के दौरान वह जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। युवती ईयरफोन लगाए हुए थी, इसलिए उसे हॉर्न सुनाई नहीं दिया। युवती के बैग में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान पारुल (27) के रूप में हुई। वह पल्लवपुरम कृष्णानगर की रहने वाली थी और 4 भाइयों की इकलौती बहन थी। पारुल की 10 दिसंबर को शादी होनी थी। लड़का विदेश में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता है और पंजाब का रहने वाला है। पारुल के पिता राजपाल सिंह को जब घटना की जानकारी हुई तो वह बेहोश हो गए।
पुलिस को पारुल का बैग घटनास्थल से 20 मीटर दूर पड़ा मिला था। बैग में आधार कार्ड और लहंगा मिला। उसी के आधार पर उसकी पहचान हुई। पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। कान में ईयर बड्स देखकर मौत की वजह स्पष्ट हुई। पारुल की मौत की सूचना पाते ही भाई और माता-पिता स्टेशन पहुंचे। इकलौती बहन का शव देखकर फफक कर रोने लगे।