पहाड़ का सच देहरादून।
उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने केदारनाथ उपचुनाव के दौरान बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
निगम के प्रवक्ता व महाप्रबंधक मानव संसाधन अशोक कुमार जुयाल ने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक बिजली व्यवस्था को सुचारू रखे जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों का निर्देशित करते हुए ध्यानी ने कहा कि सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान सम्बन्धित उपकेन्द्रों यथा 400 केवी उपकेन्द्र, श्रीनगर, 132 केवी उपकेन्द्र, श्रीनगर एवं 132 केवी उपकेन्द्र, सिमली पर तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सजगता एवं तत्परता से अपने-अपने उपकेन्द्रों पर तैनात रहते हुए विद्युत व्यवस्था शत-प्रतिशत संचालित रखने में पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे तथा किसी भी प्रकार के विद्युत व्यवधान उत्पन्न होने की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए तत्परता से उसका निदान करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक द्वारा केदारनाथ उपचुनाव के दौरान राजेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, रवि शंकर, अधीक्षण अभियन्ता, मुकेश चन्द्र बडथ्वाल, अधिशासी अभियन्ता/अधीक्षण अभियन्ता, ज्योर्तिभाष्कर सिंह रावत, अधिशासी अभियन्ता, हिमांशु चौहान, अधिशासी अभियन्ता एवं लक्ष्मी प्रसाद पुराहित, अधिशासी अभियन्ता की नोडल कमेटी गठित करते हुए उक्त कमेटी के मार्ग-दर्शन में गढवाल क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न परियोजना इकाईयों में तैनात 16 अभियन्ता अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने वर्तमान कार्य दायित्वों के साथ-साथ आवश्यकतानुसार केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। . प्रबन्ध निदेशक ने निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित कार्मिक अपरिहार्य परिस्थिति को छोडकर अपना मुख्यालय प्रबन्ध निदेशक की पूर्वानुमति लेकर ही छोडेंगे।
इसके साथ ही गठित नोडल कमेटी को केदारनाथ विधान सभा हेतु निर्धारित उपचुनाव में विद्युत व्यवस्था की प्रतिदिन की आख्या मुख्य अभियन्ता (परि एवं अनु), गढवाल क्षेत्र, रूडकी को उपलब्ध कराने तथा मुख्य अभियन्ता (परि एवं अनु), गढवाल क्षेत्र, रूडकी को उक्त आख्या की समीक्षा करते हुए क्षेत्र में निरन्तर विद्युत आपूर्ति बनाये रखे जाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने के साथ-साथ विद्युत व्यवस्था की सुनिश्चितता से निदेशक (परिचालन) एवं प्रबन्ध निदेशक को अवगत कराने के निर्देश भी प्रदान किये गये।