पहाड़ का सच,देहरादून
देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र के मेहुवाला मैं दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया, दोनों ओर से मारपीट मैं कई लोग घायल हो गए हैं, घायलों को अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है।
वही पटेल नगर पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस में दी गयी तहरीर मैं हरबंसवाला निवासी करन ने बताया कि 12 नवंबर की शाम को वह अपने ई-रिक्शा से पिता के साथ दवाई लेने मेडिकल स्टोर जा रहा था, मेहुवाला मैं एक व्यक्ति ई-रिक्शा मैं बैठने लगा तो, मैंने निजी काम से जाने की बात कहकर व्यक्ति को बैठाने से मना कर दिया, जिसपर विवाद हो गया। आरोपी व्यक्ति के पक्ष मैं बड़ी संख्या मैं लोग वहां पहुँच गए और रिक्शा चालक पिता पुत्र से मारपीट कर दी, इसके बाद ई-रिक्शा चालक के पक्ष के लोग भी आ गए और दूसरे पक्ष से भिड़ गए।
शिकायत में करन ने आरोप लगाया कि रिक्शे मैं जबरन बैठने का प्रयास करने वाले व्यक्ति का नाम साजिद है, और उसने धमकी दी कि यह मुस्लिमों का इलाका है और यहाँ हिन्दुओं की मनमानी नहीं चलेगी। झगडे की खबर सुनकर परिवार की महिलाएं मौके पर पहुंची तो आरोपितों ने उनसे भी गाली गलोच और मारपीट की। पुलिस ने साजिद और उसके अज्ञांत साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं आरोपित पक्ष की ओर से मेहूंवाला माफी निवासी शहजाद अली ने तहरीर दी है कि घटना वाली शाम ई-रिक्शा चालक व सवारी के बीच किराये को लेकर झगड़ा चल रहा था, जब वह बीच बचाव करने के लिए गया तो ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों को बुलाया ओर टायर के जैक की रॉड से हमला कर दिया हमले मैं उसका सर फट गया। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक व पांच – छः अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वही घटना से सम्बंधित एक वीडियो सोशल मीडिया मै 13 नवंबर से वाइरल हो रहा है, जिसमे शिकायत कर्ता करन का आरोप है कि वह घटना की शिकायत लेकर सबसे पहले वसंत विहार थाने पंहुचा था, आरोप है कि पुलिस उसे ही थाने मैं बैठा लिया ओर 500 रुपए भी ले लिए। वहीं सुचना मिलते ही बजरंग दल के पदाधिकारी वसंत विहार थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने दरोगा और 500 रुपए लेने वाले मुंशी को निलंबित करने की मांग की। आरोप यह भी है कि जब विवाद हो रहा था तो उस समय वसंत विहार थाने की गाड़ी घटनास्थल से जा रही थी, लेकिन पुलिस ने विवाद रोकने का प्रयास नहीं किया।