– स्थानीय लोगों ने पुलिस से की लिखित शिकायत, मकान ध्वस्त करने की मांग
– बस हादसे पर शर्मनाक टिप्पणी करने वाला आमिर 5 नवंबर को हो चुका है गिरफ्तार
पहाड़ का सच धुमाकोट, पौड़ी गढ़वाल।
अल्मोड़ा बस हादसे का फोटो के साथ गाना एडिट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले रामनगर निवासी मोहम्मद आमिर की गिरफ्तारी के बाद ये मामला प्रकाश में आया है कि अभियुक्त ने बीरोंखाल में प्रॉपर्टी भी खरीदी है। स्थानीय लोगों ने उक्त मकान को ध्वस्त करने की मांग की है। इस बारे में लोगों ने धुमाकोट थाने में तहरीर दी है। देखें तहरीर
सेवा में,
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,
थाना धुमाकोट पौडी गढ़वाल।
विषय- मोहमद आमीर हाल निवासी रामनगर द्वारा हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाये जाने पर उचित कार्रवाई किये जान के सम्बन्ध में।
महोदय
कल दि० 04/11/2024 को क्षेत्र मरधुला में हुये बहुत बड़े हादसे में 36 लोगों की जान चली गयी। इसमें सभी मृतक किसी न किसी रूप में हमारे रिस्तों से जुड़े थे। हम लोग अभी इनका अन्तिम संस्कार भी नहीं कर पाये। पूरा क्षेत्र इस दुर्घटना से गमगीन है। इस दुखद घटना पर मोहनद आमीर हाल निवासी रामनगर द्वारा फेसबुक पर हप्पी दीपावली लिख कर लाशों को दिखाया जा रहा है। व फ्री होम डिलीवरी हैप्पी दीपावली लिख कर फेसबुक पर अपलोड किया गया है। .महोदय सुनने में आया है कि उक्त व्यक्ति ने बैजरी विकासखण्ड बीरोखाल में गलत तरीके प्रोपर्टी भी ले रखी है जो कि हर हाल में ध्वस्त होने चाहिये।
महोदय उत्तराखण्ड के आप में यह पहला मामला है। संगठनों को एक जुट हो कर पडेगा। इतिहास में इस तरह से सामाजिक सौहार्द विगाडने का अपने यदि इस व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो सभी हिन्दू इस तरह के मामलों से खुद ही निपटने के लिये मजबूर होना
अत आपसे आग्रह है कि अविलम्भ उक्त व्यक्ति को गिरफतार कर कठोर कार्रवाई करने की महति कृपा कीजियेगा।