पहाड़ का सच बागेश्वर।
राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी आशीष भटगांई वृद्धा आश्रम एवं राजकीय बालिका आश्रम पद्धति नीलेश्वर पहुंचे। डीएम ने बालिकाओं एवं बुजुर्गों से भेंट की और उनका हालचाल जाना। डीएम को अपने बीच देखकर बालिकाएं व बुजुर्ग बेहद खुश नजर आएं। डीएम ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों एवं आश्रम पद्धति में बालिकाओं को फल आहार एवं अन्य जरूरी सामान का वितरण किया।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आश्रम में रह रहें बुजुर्गों किसी भी चीज की परेशानी नही होनी चाहिए। बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने के साथ ही आश्रम में स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सर्द मौसम को देखते हुए बुजुर्गों एवं बालिकाओं को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े, कम्बल आदि जरूरी सामान की पर्याप्त उपलब्धता बनाएं रखें। ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे उसका उपयोग कर सके। साथ ही जिलाधिकारी ने आश्रम पद्धति में बालिकाओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंधन करने और आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी उपस्थित रहे।