पहाड़ का सच,बागेश्वर
नशा मुक्ति अभियान व सड़क सुरक्षा के तहत बुधवार को नगर में बाइक रैली एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगांई व पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोडके ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
जिलाधिकारी भटगांई ने आम जनता को नशे के दुष्प्रभाव व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशे से जीवन समाप्त होता है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोडके ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य व जीवन का ख्याल रखना चाहिए।
बुधवार की सुबह नगर में बाइक व साइकिल रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए तथा सड़क सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखना होगा। उन्होंने युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद भी बाइक रैली में भागीदारी करते हुए बागेश्वर को नशा मुक्त करने का संदेश लोगों तक पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने कहा कि नशे से स्वाथ्य पर बुरा असर पड़ता है जबकि यातायात के नियमों का पालन न करने से जीवन पर खतरा मंडराता है। तहसील रोड़ से शुरू हुई रैली गोमती पुल, एसबीआई तिराहा, सरयू पुल, पिंडारी रोड़, आरे बाइपास, मंडलसेरा होते हुए पुनः तहसील रोड़ में संपन्न हुई।
रैली में उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, तहसीलदार दलीप सिंह, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम समेत पुलिस कार्मिक व अन्य लोग मौजूद थे।