पहाड़ का सच, लालकुआं।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटा हल्दु में आवारा सांड की वजह से नलकूप विभाग के मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा गुरुवार 31 अक्टूबर देर रात का है। नलकूप विभाग के मिस्त्री सुख सागर (34 वर्ष) पुत्र कैलाश सागर नलकूप विभाग में मिस्त्री के पद पर कार्यरत थे।
सुख सागर विभाग के ही सरकारी क्वाटर में रहते थे। सुख सागर के दोस्त चंद्र शेखर पंत ने बताया कि मोटाहल्दू में सुख सागर के रिश्तेदार रहते हैं। दीपावली की रात वह अपने रिश्तेदार को खाना देने गया था। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार सुख सागर वापसी के दौरान रात करीब 10:00 बजे मोटाहल्दू में सांड से टकरा गया। सुख सागर ने हेलमेट भी लगाया था। बावजूद इसके सुख सागर के सिर और छाती में गंभीर चोट लगी थी।
मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में सुख सागर को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी हैं।