– 10वीं व 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र,छात्राएं पुरस्कृत
पहाड़ का सच देहरादून।
आई एस बी टी हरिद्वार रोड स्थित शिक्षांकुर द ग्लोबल स्कूल ने शनिवार को अपना वार्षिक दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया। विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान चेयरमैन एस एन जोशी, डायरक्टर डा. जे पी नवानी, प्रधानाध्यापक श्रीमती रचना जोशी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती नीलाम्बरी गुप्ता आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा ‘गौरी’ पर अभिनय किया गया जिसमें शिव एवं सती के पवित्र प्रेम को दर्शाया। शिव के रौद्र रूप को भी बच्चों ने बड़ी ही सुंदरता के साथ प्रदर्शित किया। पार्वती के पुनः अवतरण के पश्चात शिव का पार्वती से विवाह हुआ।जिसकी सभी अतिथियों एवं अभिभावको ने सराहना की।
सभागार में उपस्थित सभी अभिभावकों ने तालियाँ बजाकर बच्चों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। चेयरमैन एस एन जोशी एवं डायरक्टर डा जे पी नवानी ने विद्यालय के कक्षा 10 के उच्चतम पाँच छात्र व छात्राओं तथा कक्षा 12 के उच्चतम तीन छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में सराहनीय प्रर्दशन किया। उनमें दिपाली, वरद आचार्य, कायना, आरव साह, सुशांत गुप्ता, शौर्य कुलश्रेष्ठ, आर्यन बर्थवाल, नंनदनी व शुभ कुलश्रेष्ठ शामिल हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना जोशी ने अपने सम्बोधन में विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट पेश करते हुए कहा कि शिक्षांकुर द ग्लोबल स्कूल ने बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने में व उनके सम्पूर्ण विकास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने बच्चों की विभिन्न क्षेत्रों में पाई गई सफलताओं पर भी रोशनी डाली। साथ ही बच्चों द्वारा बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रर्दशन करने पर उनकी सराहना की। उन्होंने मैनेजमेंट के समर्थन व अभिभावको की सहायता का तहेदिल से धन्यवाद किया।
सभी बच्चों ने विभिन्न किरदारों को बड़े ही उत्साह से निभाया। जिसमें यश राज गुप्ता ने शिव, औराध्या बिष्ट ने सती, आरूषी ने पार्वती एवं अगम भारद्वाज ने राजा दक्ष की भूमिका निभाई तथा वरद, कायना, शुभ, एकांशी, मान्यता, पुलकित, गार्गी, एडिथ, वेदांश, फैज़ीना, अंशुमन आदि भी कार्यक्रम की अन्य भूमिकाओं में देखे गए।चेयरमैन श्री एस एन जोशी ने सभी आए हुए अतिथियों को सम्बोधित किया।
समारोह के अन्त में विद्यालय के निदेशक डा जे पी नवानी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चेयरमैन एस एन जोशी व डायरक्टर डा.जे पी नवानी, विद्यालय की शिक्षिकाएँ मेघा, वसुंधरा, रेनू जुयाल, रूपाशी जैन, श्वेता, मीनाक्षी, कनिका, ऐश्वर्या, वृतिका, याबेश, सोनिया, कल्पा, सुचिरा, स्नेहा, रमा, पूजा, कनू, दीप्ती, कनिका, हिमा, अनीता, पवन, विनोद, अमरदीप आदि उपस्थित थे।