पहाड़ का सच देहरादून।
देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी पंच केदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए आगे आए हैं। उन्होंने बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से इस विषय पर विस्तार से चर्चा की और तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण व पुनरुद्धार के लिए हर संभव मदद करने की बात कही है। बता दें कि दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित भगवान भोलेनाथ का तुंगनाथ मंदिर एक तरफ झुक रहा है, जिसको लेकर सरकार काफी चिंतित है।
बताते चले कि, दो दिन पहले ही उद्योगपति मुकेश अंबानी भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। तभी बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से मुकेश अंबानी की मुलाकात हुई थी । इसी दौरान अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुकेश अंबानी को तुंगनाथ मंदिर के झुकने के बारे में बताया। मुकेश अंबानी ने अध्यक्ष अजेंद्र अजय को भरोसा दिया कि तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण व पुनरुद्धार के लिए उनकी तरफ से जो भी कुछ किया जा सकता है, उसके लिए वो तैयार है।
अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान मंदिर समिति को अंबानी परिवार ने हाल में ही 5 करोड़ रुपए का दान भी दिया है। अंबानी परिवार जब भी चारधाम यात्रा में आता है, तब तब वह पूरी भक्ति भाव के साथ यहां पर समय बिता कर जाते हैं।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तुंगनाथ मंदिर करीब 1200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ये मंदिर नागार्जुन शैली में बनाया गया है, जो करीब एक हजार साल पुराना है। मान्यता के अनुसार रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इसी जगह पर तपस्या की थी। यह मंदिर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अंतर्गत आता है। बताया जा रहा है कि मंदिर के सभागार में लगे पत्थर और उनके ऊपर की छत पर स्लेट नुमा पत्थर हिल गए हैं।