पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। हरियाणा चुनाव में हारने का असर अब दिल्ली तक दिखाई देने लगा है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने साफ कर दिया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी।
हरियाणा में कांग्रेस की हार पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी तंज कसा है। राघव चड्ढा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हमारी आरज़ू की फिक्र करते तो कुछ और बात होती, हमारी हसरत का ख्याल रखते तो एक अलग शाम होती आज वो भी पछता रहा होगा मेरा साथ छोड़कर, अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती।
वहीं हरियाणा चुनाव में मिली हार पर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान आ गया है। हरियाणा रिजल्ट पर चुप्पी तोड़ते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम हार का विश्लेषण करेंगे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया- प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे। सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।