पहाड़ का सच, रुद्रप्रयाग।
जनपद के विकासखंड अगस्तमुनि के अन्तर्गत बासुकेदार के निकटवर्ती गांव नैणी पौण्डार में रविवार देर सांय गुलदार ने गांव से 200 मीटर की दूरी पर 40 वर्षीय फुलदेई बिष्ट पर जानलेवा कर दिया। गुलदार के हमला करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गुलदार के जानलेवा हमले से फुलदेई देवी बुरी तरह घायल हो गयी। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था में फुलदेई देवी को स्वास्थ्य केन्द्र बासुकेदार ले जाया गया मगर गुलदार के हमले के घाव गहरे होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र अगस्तमुनि ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने फुलदेई बिष्ट को खतरे से बाहर बताया है तथा हर तीसरे दिन स्वास्थ्य चैकअप कराने की सलाह दी है।
प्रधान संगठन ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने बताया कि गुलदार द्वारा फुलदेई बिष्ट पर पहला हमला गले व मुहं पर किया जिसके बाद घायल फुलदेई ने दरांती से गुलदार पर वार करती रही। किसी तरह घायल फुलदेई बिष्ट ने गुलदार से लड़कर अपनी जान बचाकर घर पहुंची तथा आनन –फानन में घटना की जानकारी अपने पति को फोन पर बताई तथा परिजनों व ग्रामीणों द्वारा फुलदेई बिष्ट को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।
राजेश बिष्ट का कहना है कि पूर्व में भी गुलदार ने दो बछड़ों व महिला पर जानलेवा हमला किया था। उन्होंने कहा कि गुलदार के जानलेवा हमले से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा सांय ढलते ही ग्रामीण घरों में कैद होने के लिए विवश बने हुए हैं, उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात पाने के लिए वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।