– अपर, संयुक्त निदेशक समेत 58 पदों पर डॉक्टरों की होगी पदोन्नति
पहाड़ का सच देहरादून। स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से पदोन्नति की आस लगाए डॉक्टरों की डीपीसी के बाद जल्द ही अपर व संयुक्त निदेशक समेत अन्य पदों पर पदोन्नति मिलेगी।
सोमवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) में 58 पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की गई। सचिवालय में हुई डीपीसी की बैठक में अपर निदेशक के 25, संयुक्त निदेशक के 30, डेंटल डॉक्टरों के तीन पदों पर डीपीसी की प्रक्रिया पूरी गई है। सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा, चिकित्सकों की मांगों पर शासन संवेदनशील रहा है। महानिदेशालय से आए प्रस्ताव में अनेक खामियां थी, जिस कारण डीपीसी में देरी हुई है।
उन्होंने कहा कि विभागीय पदोन्नति समिति ने 58 पदों पर पदोन्नति का निर्णय लिया है। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों पर प्रदेशभर के डॉक्टर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। संघ ने चार अक्तूबर से हड़ताल का एलान किया है। शासन ने डीपीसी कर डॉक्टरों की पदोन्नति की मांग पूरी कर दी, लेकिन अन्य मांगों पर आज सचिव स्वास्थ्य के साथ संघ के पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसके बाद ही संघ आंदोलन को लेकर निर्णय लेगा।
सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि पदोन्नति के आदेश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा स्पेशल डायनमिक एश्योर्ड कैरियर प्रोगेशन (एसडीएसीपी) पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा। चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर समय-समय प ठोस कदम उठाएं गए हैं।