– जनजाति क्षेत्र लूथापुर में पोषण मेले का आयोजन
पहाड़ का सच,पौड़ी/दुगड्डा।
बाल विकास परियोजना दुगड्डा ब्लॉक में नवनियुक्त प्रशिक्षु आईएएस सुश्री दीक्षिता जोशी एवं खंड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूड़ी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत बोक्सा जनजाति क्षेत्र लूथापुर में जनजाति के लाभार्थियों के लिए पोषण माह के अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सुपरवाइजर संतोषी गुसाईं द्वारा लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं एवं पोषण के बारे में जानकारियां दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बाल विकास योजना अधिकारी शिवाली द्वारा किया गया ।
प्रशिक्षु आईएएस सुश्री दीक्षिता जोशी के द्वारा सुपोषित किशोरी सशक्त नारी की थीम पर महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने एवं लिंगभेद ना करते हुए बेटे एवं बेटियों को समान शिक्षा एवं समान पोषण देने हेतु जागरूक किया गया।
सुपरवाइजर लक्ष्मी देवी द्वारा कार्यक्रम में आयोजित गतिविधियों को संचालित करवाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोदभराई ,6 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन , जनजाति क्षेत्र के बच्चों को पोषण पोटली का वितरण, किशोरी बालिकाओं को किशोरी किट का वितरण किया गया।
किशोरी बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. अजय रयाल द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों की स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण भी किया गया। खण्ड विकास अधिकारी विधादत रतूड़ी ने मिलेट योजना एवं प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम में स्थानीय अनाज से खाद्य सामग्री तैयार कर एवं मोटे अनाज, स्थानीय फल, सब्जी आदि की प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं ,बच्चों एवं किशोरियों को आहार में मोटा अनाज ,फल, सब्जी इत्यादि लेने हेतु प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान श् दीपा देवी द्वारा सभी लोगों से अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की गई। कार्यक्रम में सभी को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई
कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, किशोरी बालिकाएं, गर्भवती एवं धात्री महिलाएं , माता पिता एवं बच्चे उपस्थित रहे l