– अपर निदेशक विद्यालय शिक्षा को जारी किए निर्देश
– कर्मचारी संगठनों ने अभी तक रोक के मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी
पहाड़ का सच देहरादून। शिक्षा महानिदेशक के नए निर्देश के मुताबिक अब शिक्षक और कर्मचारी बिना अनुमति विभाग के राज्य स्तरीय कार्यालयों में उच्च अधिकारियों से नहीं मिल सकेंगे। .शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस संबंध में अपर निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा गढ़वाल को निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि सीधे उच्च स्तरीय कार्यालयों बाद में संपर्क की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए। वहीं, यह भी तय कर लिया जाए कि किसी स्तर पर इनके प्रकरण अनावश्यक लंबित न रहें।
असल में विभाग में कई शिक्षक और कर्मचारी बिना अनुमति निदेशालय और महानिदेशालय के होने चक्कर काटते रहते हैं। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि कोई भी शिक्षक और कर्मचारी बिना अनुमति किसी भी दशा में उच्च अधिकारियों से संपर्क नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि यदि बहुत जरूरी हुआ तो इसके लिए मंडलीय अपर निदेशक से अनुमति लेनी होगी। एडी की अनुमति के बाद ही उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। यदि अनुमति लिए बिना कोई शिक्षक या कर्मचारी उच्च अधिकारियों से मिलने पहुंचा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। जबकि इन शिक्षकों के प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि विभाग के शिक्षक और कर्मचारी अपनी समस्या एवं अन्य कार्य के लिए सीधे राज्य स्तरीय कार्यालयों से संपर्क कर रहे हैं। उनकी इस तरह की प्रवृत्ति से व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जा रहे प्रयास प्रभावित हो रहे हैं।