– निगम के गठन के बाद अब तक का हाईएस्ट जनरेशन, 25 अगस्त को 26.015 व 8 सितंबर की 26.070 मिलियन यूनिट
– अधिकारी व कर्मचारियों की मेहनत से बना रिकॉर्ड : डीओ अजय कुमार सिंह
पहाड़ का सच देहरादून।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने गठन से लेकर अब तक का रिकॉर्ड उत्पादन किया है। बीते दिन 8 सितंबर को 26.070 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ है जो 25 अगस्त को 26.015 मिलियन यूनिट था।
जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक डा. संदीप सिंघल ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत व परियोजनाओं की बेहतर देखभाल से लगातार जनरेशन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है ।
निगम के निदेशक आपरेशन अजय कुमार सिंह ने ” पहाड़ का सच” को बताया कि रविवार 25 अगस्त को निगम की सभी जल विद्युत परियोजनाओं से 26.015 मिलियन यूनिट बिजली पैदावार हुई है जबकि 8 सितंबर को 26.070 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन गया जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले इसी महीने 18 अगस्त को 25.992 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ जो तीसरा हाईएस्ट जनरेशन था।
उन्होंने कहा कि जल विद्युत निगम की सभी परियोजनाएं बेहतर परफार्मेंस दे रही हैं। निगम से सभी अधिकारी व कर्मचारियों की मेहनत व अच्छी कार्य शैली की बदौलत हम रिकॉर्ड उत्पादन करने में सफल रहे हैं।