– पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, सत्तारूढ़ दल से जुड़े व्यक्ति को बचाने की कोशिश
– भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा, रावत के आरोप सनसनी फैलाने की कोशिश
– राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर करन माहरा ने उठाए सवाल
पहाड़ का सच,देहरादून। गैर कानूनी हथियार और जिंदा कारतूस के साथ भारत नेपाल सीमा पर भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस व भाजपा आमने सामने हो गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा से जुड़े व्यक्ति को बचाने की कोशिश हो रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को एसएसबी ने भारत-नेपाल बार्डर पर सतीश नैनवाल और ड्राइवर को अवैध असलहा बारूद व चालीस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इधर, इस सनसनीखेज मुद्दे पर कांग्रेस व भाजपा आमने सामने हो गई हैं। शनिवार को प्रेस वार्ता में के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए रानीखेत विधायक के भाई व महिला अपराध के मामले में प्रदेश सरकार पर हमला किया।
उन्होने कहा कि राज्य और देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंच रहा है। सीमावर्ती इलाके में सत्तारूढ़ दल से जुड़े व्यक्ति को बचाने की कोशिश हो रही है। बनबसा-नेपाल सीमा पर भाजपा विधायक का भाई 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। यह एक गंभीर मामला है। इस मामले को राज्यपाल के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ये साधारण कारतूस नहीं है। ये विस्फोटक कारतूस हैं।
पूर्व सीएम ने कहा कि सोना डकैती के बाद हरिद्वार के व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर धरने पर बैठे हैं। इसके विरोध में वह11 तारीख को वह पदयात्रा करेंगे।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि राज्य सरकार लगातार अपने नेताओं को संरक्षण दे रही है इसके बावजूद भी एसएसबी जवानों द्वारा यह साहसिक कदम उठाया गया है निश्चित रूप से वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ ब्लात्कार, उत्पीड़न एवं अत्याचार के जितने की बारदात हो रहे हैं वहां पर अधिकतर भाजपा के नेताओें का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने सल्ट, चम्पावत, हरिद्वार, द्वाराहाट अब लालकुॅआ का हवाला देते हुए कहा कि ये सभी भाजपा के पदाधिकारी हैं।
उन्होंने कहा कि लालकुॅआ में इन्हीं के नेता द्वारा एक महिला का लगातार दो वर्षो तक यौन शोषण किया गया। परन्तु रसूकदार होने के कारण अभी तक उसे गिरफतार नही किया गया है। भाजपा सरकार ने खुलेआम कानून की धज्जियां उडाकर कर रख दी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी रानीखेत के भाजपा विधायक स्वंय भी चौबटिया गार्डन रानीखेत में उद्यान विभाग के वृक्षों के घोटाले में संलिप्त पाये गये। परन्तु आज तक बडे रसूकदार एवं सत्पापक्ष का संरक्षण होने के कारण कोई भी इनका बालबांका नही कर पा रहा है।
करन माहरा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपने मंत्रियों, विधायकों, उनके रिस्तेदारों, तथा कार्यकर्ताओं को खुलेआम हत्या, डकैती, व्यभाचार, दुराचार, बलात्कार करने के साथ-साथ अब तश्करी करने का भी लाईसेंस दे दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और भाजपा के कार्यकर्ता सत्ता के नशे मैं बेहोश होकर खुलेआम कानून की धज्जियां उठा रहे है। माहरा ने कहा कि लोकतंत्र में सरकारें और सत्तारूढ दल जन कल्याण की योजनाओं एवं आम जनता की भलाई का काम करती हैं परन्तु वर्तमान सरकार ने शराब माफियाओं, भूमाफियाओं खनन माफियाओं तथा तस्करों को पनाह देकर देवभूमि के शान्त महौल को खराब करने का काम किया है।
हरीश रावत के आरोप सनसनी फैलाने की कोशिश, निष्पक्षता से ही रही है कार्यवाही : सुरेश जोशी (भाजपा प्रवक्ता)
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार किया कि इस पूरे घटनाक्रम में हुई अब तक हुई कानूनी कार्यवाही, पूरी तरह निष्पक्षता की पुष्टि करती है । वहीं गौकशी को लेकर कांग्रेस की सुविधावादी बयानबाजी पर कटाक्ष किया कि वे इधर उधर की बात न करें, जनता सीधे सीधे जानना चाहती है वे गौहत्यारों के पक्ष में क्यों खड़े हैं ।
पूर्व सीएम हरदा के आरोपों को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि धामी सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था चाक चौबंद है और बिना किसी भेदभाव के आवश्यक कार्यवाहियां हो रही हैं । भारत नेपाल सीमा की जिस घटना की बात वे कर रहे हैं वह भी इसी सच्चाई को तस्दीक करती है । वहां यदि कुछ भी गलत पाया गया तो मौके पर उचित कानूनी कार्यवाही हुई है और किसी को कोई भी विशेष तरजीह नहीं दी गई है। कांग्रेस की सरकारों की तरह । .उन्होंने हरदा के माओवाद वाले बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा, बिना तथ्यों के सिर्फ सनसनी पैदा करने के लिए बड़े नेताओं का ऐसे आरोप लगाना उचित नहीं है । हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी पारदर्शिता और कड़ाई से काम कर रही है । जब भी कोई घटनाक्रम सामने आता है, उसपर तत्काल कार्यवाही की जाती है । इस मसले पर भी कानून अपना काम कर रहा है। लिहाजा प्रत्येक मुद्दे को राजनैतिक लाभ लेने के उद्देश्य से बयानबाजी करने से सभी को बचना चाहिए ।
क्या है मामला
उत्तराखंड के चम्पावत जनपद से नेपाल भारत के बनबसा बॉर्डर पर SSB की 57वीं वाहिनी के जवानों ने चेकिंग के दौरान अवैध सामान और 40 कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया आरोपी अल्मोड़ा जिले के रानीखेत विधानसभा से विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का छोटा भाई सतीश नैनवाल है । ड्राइवर दिनेश चंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि उनका भाई उनसे अलग हल्द्वानी में रहता है। सोशल मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद उन्होने अपने भाई से बातचीत की जिसमें उनके भाई ने बताया कि वह मजदूर लेने के सिलसिले में बनबसा बॉर्डर पर जा रहा था. लेकिन जल्दबाजी में उसने लाइसेंस पिस्टल को अपने पास रख दिया था। इसके बाद एसएसबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिली है कि सतीश को नोटिस देकर छोड़ दिया है।