– एमडीडीए उपाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में परखी अधिकारी, कर्मचारियों की कार्य प्रणाली
– कहा, प्राधिकरण लोगों की सहूलियत के लिए बना है, मुसीबत के लिए नहीं
– दून को ग्रीन बनाने के लिए एमडीडीए अपनी नर्सरी करेगा तैयार
– सड़कों पर वाहन खड़े दिखे तो माल स्वामियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पहाड़ का सच देहरादून। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने समीक्षा बैठक के दौरान कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के कामकाज पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण लोगों की सहूलियत के लिए है,मुसीबत के लिए नहीं। समीक्षा बैठक के दौरान उपाध्यक्ष की जानकारी में आया कि जो लोग नक्शे पास करा चुके हैं उन्हें भी नोटिस दिए जा रहे हैं। उन्होंने ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई।
उपाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की शिकायतों से अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते हैं। नोटिस देने के बजाय उन्हें प्रोत्साहित करने की बात कही। ताकि उन्हें एमडीडीए कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें ।पार्किंग की समस्या के बारे में तिवारी ने अभियंताओं को अपने स्तर पर कहां-कहां पर पार्किंग का निर्माण किया जा सकता है, इसकी संभावना तलाशने और अग्रिम कार्रवाई किए जाने को कहा। उन्होंने जाम की समस्या के समाधान के लिए कहा कि सड़क पर वाहन खड़े होने पर संबंधित मॉल स्वामी व कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई करने, हाउसिंग ग्रुप में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीवर ट्रीटमेंट और जल संरक्षण के संसाधन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
नर्सरी तैयार करेगा एमडीडीए
उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण की स्वयं की नर्सरी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से प्राधिकरण को किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। पौधरोपण के लिए जरूरत के हिसाब से पौध तैयार की जा सकेगी। उन्होंने शहर में चल रहे पौधरोपण कार्यों की भी जानकारी ली गई। जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि एक लाख पौधरोपण के लक्ष्य के समक्ष लगभग 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।
मानकों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
पिछले दिनों एमडीडीए और पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से देहरादून में चेकिंग अभियान चलाया गया। 10 से अधिक बेसमेंट पार्किंग में मानकों का उल्लंघन पाया गया। लेकिन जिन सेक्टर प्रभारियों को चेकिंग पर लगाया गया था, उन्होंने अपनी-अपनी रिपोर्ट जमा नहीं कराई है। उपाध्यक्ष ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। कहा कि शहर में स्थित जिन कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग की जांच की गई थी उन पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जाए।