– नेता की गिरफ्तारी को लेकर थाने में स्थानीय लोगों का विरोध-प्रदर्शन
पहाड़ का सच अल्मोड़ा।
जिले में एक नेता पर 14 साल की नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है। आरोपी नेता की गिरफ्तारी को लेकर मौलेखाल थाने में स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
वहीं इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने घटना को चिंताजनक बताया है। सल्ट विकासखंड में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप सत्ताधारी पार्टी के नेता पर लगा है। बताया गया कि नाबालिग किशोरी जंगल में बकरी चराने गई थी जहां नेता ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना दिया और उसके बाद पिछले पांच दिनों से पीड़िता के परिजनों को धमकाने का आरोप लगा है।
इस मामले में राजस्व पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की विवेचना भी शुरू कर दी गई है। आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरीश रावत ने घटना को लेकर सोशल मीडिया में लिखा है कि, पीड़ित का मेडिकल कराने के बजाय राजनीतिक दल विशेष के लोग उसे गाड़ी में बैठाकर बड़े नेता के घर लेकर के जा रहे हैं। यह सारी घटनाएं चिंताजनक हैं।
वहीं इस मामले में एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में राजस्व पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की विवेचना भी शुरू कर दी गई है। आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।