पहाड़ का सच नई टिहरी। विशालकाय टिहरी बांध की झील में क्रूज बोट संचालन के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे का आवेदन सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना है।
महाराज के पुत्र के अलावा टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भी इसी मामले में चर्चा में हैं, जिन्होंने बोट संचालन के लिए आवेदन किया है। इस पर पर्यटन मंत्री तो नहीं उनके मीडिया कार्यालय प्रभारी निशीथ सकलानी ने सोशल मीडिया में जवाब दिया है।
उनका कहना है कि यह कोई टेंडर नहीं इन्वेस्टमेंट है। उत्तराखंड का हर व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है। जब हम अपने यहां इन्वेस्टर समिट के नाम पर दूर-दूर से इन्वेस्टर को बुलाते हैं तो अपने यहां का व्यक्ति अपने प्रदेश में इन्वेस्ट कर रहा है तो हमें हायतौबा मचाने के बजाय खुश होना चाहिए। वैसे अभी आवेदन स्वीकार हुआ है, चयन नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) ने बांध की झील में क्रूज बोट शुरू करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जांच- पड़ताल के बाद सही पाए गए आवेदनों की सूची जारी होने पर जो नाम सामने आए हैं उनमें दो रसूखदारों के नाम चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया पर आवेदन करने वाले लोगों के नामों का एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें पर्यटन मंत्री का बेटा सुयश रावत का नाम भी शामिल है। वहीं रघुवीर सिंह सजवाण टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के पति हैं। .
राज्य आंदोलनकारी व पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल, बोट यूनियन के संरक्षक व कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि जिस आवेदक के पिता इस पर्यटन विभाग के मंत्री हों वहां चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता रहना कतई संभव नहीं हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भी आवेदक हैं, जबकि चयन समिति में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भी सदस्य हैं। टाडा के अपर मुख्य कार्यकारी सोबत सिंह राणा का कहना है कि झील में क्रूज बोट संचालन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। कुल छह आवेदन पत्र ही आए। जांच के बाद सही पाए गए सभी छह आवेदकों को इंटरव्यू के लिए 28 अगस्त को बुलाया गया है।