– केंद्र पोषित योजनाओं से मिलेंगे 1531.65 करोड़, वाह्य सहायतित से 275 करोड़
– लगभग 3500 करोड़ राजस्व से मिलने की उम्मीद
पहाड़ का सच गैरसैंण।
धामी सरकार ने साल 2024,25 का इस वर्ष का 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इस वित्तीय वर्ष का मुख्य बजट लगभग 89230 करोड़ का था।
अनुपूरक बजट 2024-25 का आकार लगभग 5013.05 करोड़ है जिसमें लगभग 3756.89 करोड़ राजस्व पक्ष में तथा लगभग 1256.16 करोड़ पूंजीगत पक्ष में है। केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत 1531.65 करोड़ तथा बाह्य सहायतित योजनाओं के अन्तर्गत 273.17 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याण को समर्पित सरकार है। इसलिए मुख्य बजट में हम अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं लेकर आये थे। इस अनुपूरक बजट में भी जनकल्याण को समर्पित योजनाओं हेतु महत्वपूर्ण प्रावधान हैं। आपदा प्रबन्ध विभाग के अन्तर्गत एसडीआरएफ के लिए 718.40 करोड़, एसडीएमएफ के अन्तर्गत 218.60 करोड़, जिलाधिकारियों के लिए आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुर्ननिर्माण के लिए 20 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान अनुपूरक बजट के माध्यम से किया गया है।
वृहद निमार्ण मद के अन्तर्गत अनुपूरक मांग के माध्यम से कुल 748.81 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
अनुपूरक बजट के प्रमुख अंश
– सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों को पीपीपी के लिए वीजीएफ 25 करोड़
– एनजीटी के निर्देश पर रिंग फेंसिंग के लिए 120 करोड़
– स्थानीय निकायों के सशक्तिकरण के लिए लगभग 45.92 करोड का प्रावधान
– टिहरी झील का विकास के लिए 50 करोड
– नाबार्ड पोषित लघु सिंचाई योजना के लिए 40 करोड
– गौ सदन के निमार्ण के लिए 32 करोड
– राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा आवासीय / अनावासीय भवन निर्माण के लिए 25 करोड़
– नर्सिंग कालेजों की स्थापना (अनावासीय) के लिए 25 करोड
– अनुसूचित जाति के बालक / बालिकाओं के लिए प्रत्येक जनपद में आवासीय विद्यालय योजना हेतु लगभग 18 करोड
– राजकीय महा विद्यालयों के निर्माणाधीन भवनों के लिए 14 करोड
– अग्निश्मन एवं आपात सेवा के लिए 10 करोड
– जेलों का निर्माण / भूमि क्रय के लिए 10 करोड
– पालिटेक्निकों के लिए भूमि क्रय भवन निर्माण हेतु 10 करोड
राजकीय पालीटेक्निकों का भवन निर्माण के लिए 10 करोड
– 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन के लिए 10 करोड
– अनावासीय भवनों में वृहद स्तरीय अनुरक्षण विस्तारीकरण तथा निर्माण के लिए 10 करोड
– उप जिला चिकित्सालयों का निर्माण (अनावासीय) के लिए 10 करोड
– प्रधानमंत्री किसानजज साज पो ⁰î ये ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना (कुसुम) के लिए 10 करोड़
– शहरी विकास के अन्तर्गत नगरीय अवस्थापना के सुदृढीकरण हेतु बाह्य सहायतित योजनाओं में 192.00 करोड़ का प्रावधान इस अनुपूरक बजट के माध्यम से किया गया है।
– यूनिटी मॉल/प्लाजा निर्माण हेतु 69 करोड
• ई० डब्ल्यू०एस० आवासों के लिए अनुदान लगभग 97.76 करोड
• प्रधानमंत्री आवास योजना (वन टाइम लोन (उधम सिंह नगर के लिए लगभग 36 करोड
• नगर पंचायतों का चुनाव हेतु लगभग 7 करोड
. स्वच्छ भारत मिशन (90: के०पो०) फेज-1 हेतु 4 करोड़
. उत्तराखण्ड शहरी स्थानीय निकाय सुधार प्रोत्साहन निधि हेतु 1 करोड़
• नजूल भूमि फ्रीहोल्ड करने के लिए जमा धनराशी की वापसी हेतु 50 लाख
. अनुपूरक बजट में कुछ नई योजनाएं
वर्चुवल रजिस्ट्री हेतु स्टॉम्प एवं पंजीकरण विभाग के अन्तर्गत 25 करोड़ का प्रावधान
.डेरी विकास परियोजना हेतु रिवाल्विंग फण्ड हेतु 15.00 करोड़ का प्रावधान
.समग्र शिक्षा के अन्तर्गत लगभग 698 करोड़
.विभिन्न विभागों के अन्तर्गता पीएम जन मन योजना हेतु लगभग 44 करोड़
.राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान हेतु लगभग 36 करोड
.विभिन्न छात्रवृत्तियों हेतु लगभग 27 करोड़
.मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु 20 करोड
.आईस स्केटिंग रिंग के संचालन हेतु एक बारगी (वन टाईम) अनुदान के रूप में 5 करोड
.उत्तराखण्ड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना हेतु लगभग 20 करोड
.साईलेज एवं दुधारू पशु पोषण योजना हेतु 10 करोड़
.मुख्यमंत्री बाल एवं महिला बहुमुखी विकास निधि हेतु 8 करोड
.मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना हेतु 6 करोड़
.मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना हेतु 2 करोड
.प्रधानमंत्री मातृत्व योजना हेतु लगभग लगभग 1.44 करोड
.मुख्यमंत्री महिला आजीविका योजना हेतु 1 करोड. अन्य महत्वपूर्ण योजनांए
.समग्र शिक्षा के अन्तर्गत लगभग रू0 698 करोड़
.विभिन्न विभागों के अन्तर्गता पी०एम० जन मन योजना हेतु लगभग रू0 44 करोड़
.मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु 20 करोड
.आईस स्केटिंग रिंग के संचालन हेतु एक बारगी (वन टाईम) अनुदान के रूप में रू० 5.00 करोड
उत्तराखण्ड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना हेतु लगभग 20 करोड
साईलेज एवं दुधारू पशु पोषण योजना हेतु रू0 10 करोड़
मुख्यमंत्री बाल एवं महिला बहुमुखी विकास निधि हेतु रू० 8 करोड
.परिवार पहचान पत्र उत्तराखण्ड हेतु 8.20 करोड़ का प्रावधान इस अनुपूरक बजट के माध्यम से किया गया है।
.मुख्यमंत्री उड़न खटोला योजना के अन्तर्गत 5 करोड़ का प्रावधान इस अनुपूरक बजट के माध्यम से किया गया है।
.बायोमेडिकल वेस्ट प्रबन्धन हेतु 3 करोड़ का प्रावधान इस अनुपूरक बजट के माध्यम से किया गया है.
.वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं एक्सपो हेतु 2 करोड़ का प्रावधान इस अनुपूरक बजट के माध्यम से किया गया है।