पहाड़ का सच चमोली।
जनपद के थराली ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के समीप नागोली में खुली अंग्रेजी शराब की उपदुकान का स्थानीय महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
शनिवार से शराब की दुकान का उद्घाटन होने की सूचना मिलने पर लोल्टी तुंगेश्वर, देवराडा, हरचंद और आसपास के गांवो महिलाओ ने शराब की दुकान के आगे सड़क पर ही विरोध करना शुरू कर दिया था और रविवार को सुबह से ही महिलाओ ने शराब की दुकान के आगे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकार समेत आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
बाद में आबकारी निरीक्षक के पहुंचने पर वार्ता विफल होने के बाद यहां एकत्रित महिलाये सरकार, प्रशासन एवं अंग्रेजी शराब के विरोध में नारेबाजी करने लगी । आक्रोशित महिलाओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन समेत सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। महिलाओ का कहना है कि अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा, महिलाओं का कहना है कि यहां से लोल्टी इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय तलवारी नजदीक है ऐसे में शराब की दुकान खुलने से इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ेगा।
महिलाओं ने दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए चेतावनी दी कि यदि शराब की दुकान बंद नहीं की जाती है तो महिलाएं आंदोलन को और तेज कर देगी। महिलाएं और प्रदर्शनकारी दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग पर अड़े रहे। महिलाओ ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार गांव – गांव बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करने की बजाय गांव – गांव शराब परोसने में जुटी है।