पहाड़ का सच देहरादून।
पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन देहरादून में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अधिकारियों द्वारा 29 जुलाई को Monthly district outreach निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के जिला नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा 27 जुलाई
को पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन देहरादून के भूतल स्थित सभागार में Monthly district outreach ‘‘निधि आपके निकट’’ कार्यक्रम का आयोजन कर भविष्य निधि अधिनियम के नियमों, प्रावधानों तथा कार्मिकों के लिए लाभकारी योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये प्रस्तुतिकरण (Presentation ) दिया गया तथा पिटकुल के अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा प्रकट जिज्ञासाओं एवं पूछे गये प्रश्नों का भी विस्तार से उत्तर देते हुये समाधान दिया गया।
कार्यक्रम में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अधिकारियों का पुस्तक भगवद्-गीता देते हुये स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि सभी कार्मिकों को अपने सेवा-हित लाभों के प्रति सजग रहना चाहिए एवं सेवा-हित लाभों की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अधिकारियों द्वारा पिटकुल के कार्मिकों की समस्याओं के समाधान की सराहना की गयी तथा भविष्य के लिए इसी प्रकार के सहयोग देने की अपेक्षा की गयी।
कार्यक्रम में पिटकुल के कार्मिकों द्वारा ईपीएफओ द्वारा उच्च पेंशन के विकल्प, ईपीएफओ से प्राप्त होने वाली पेंशन की गणना एवं ईपीएफओ द्वारा कार्मिकों को उपलब्ध करायी जानी वाली लाभकारी योजनाओं के बारे में प्रश्न किये गये, जिनका निराकरण भी तत्काल किया गया साथ ही उक्त कार्यक्रम में ईपीएफओ से आच्छादित निगम से इतर ईपीएफओ के अधिकारियों कार्यक्रम में वाह्य व्यक्तियों की समस्याओ का समाधान भी किया गया।
इस अवसर पर प्र्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी, निदेशक (परिचालन) गजेन्द्र सिंह बुदियाल, अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मासं), श्रीमती शालू जैन, उपमहाप्रबन्धक (वित्त), पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, राजकुमार, अधीक्षण अभियन्ता, अभियन्ता, सूर्य प्रकाश आर्य, अधीक्षण अभियन्ता, श्रीमती सायमा कमाल, अधीक्षण अभियन्ता, विकल्प गौतम, अधीक्षण अभियन्ता, बलबन्त सिंह पांगती, अधिशासी अभियन्ता, जगबीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, धर्मेन्द्र डबराल, अधिशासी अभियन्ता, श्रीमती माधुरी पुण्डीर, सहायक अभियन्ता, श्रीमती सुनिता बिष्ट, सहायक अभियन्ता, श्रीमती वीणा, सहायक अभियन्ता अभियन्ता, आनन्द मोहन सिंह नेगी, निजी सचिव, चन्द्र दर्शन सिंह बिष्ट, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम, भारत सिंह, लेखाकार, विजेन्द्र सिंह, लेखाकार, श्रीमती वनीता पटवाल, लेखाकार, अजय रावत, अवर अभियन्ता, राजेश कुमार, अवर अभियन्ता, आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रदेश में पिटकुल के अन्य कार्यालयों/उपसंस्थानों में कार्यरत कार्मिक भी लाइन उपस्थित रहे।
इसके साथ ही कर्मचारी भविश्य निधि संगठन (EPFO) के ओर से इन्द्र सिंह, प्रतिनिधि, रीजनल कमेटी, विश्वजीत सागर, क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त, श्रीमती खुशबू रानी, ईओ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।