मंत्री द्वारा जनपद पौडी । रुद्रप्रयाग / बागेश्वर । चमोली / अल्मोडा/नैनीताल जनपद के विभिन्न पशुपालको से दूरभाष पर मोबाइल वैटनरी सेवा (1962) के सम्बन्ध में वार्ता की गयी।
जनपद के पशुपालकों द्वारा मोवाईल वैटनरी सेवा (1962) द्वारा प्रदान की गई सेवा से सन्तुष्ट बताया गया तथा उक्त सेवा की प्रशंसा की गयी। उनमें से एक पशुपालक वासुदेव ब्लाक अगस्तमुनी के घर पर रोड ब्लाक होने के कारण 1962 चिकित्सा टीम नही पहुच सकी जिस हेतु विभागीय पशुचिकित्साधिकारी को ईलाज हेतु निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जनपद चमोली के पशुपालक लक्की नेगी ब्लाक जोशीमठ द्वारा अवगत कराया गया कि इन के घर पर चिकित्सा हेतु आपतकालीन सेवा रात्री को उपलब्ध नही हो सकी। जिस पर मा० पशुपालन मंत्री द्वारा तत्काल वहां मौजूद निदेशक को यथाशीघ विभागीय पशुचिकित्साधिकारी को चिकित्सा हेतु भेजे जाने के निर्देशित किया गया।
पशुपालन मंत्री ने कतिपय पशुपालको को 1962 की सेवा सांय 6:00 बजे के उपरान्त उपलब्ध न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा 1962 के हेड EMRI Green Health Service देहरादून को सांय 6.00 बजे के बाद भी 1962 सेवा के रूप में पशुपालको को सेवा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
पशुपालन मंत्री द्वारा हेड EMRI Green Health Service देहरादून को समय पर पशुपालकों की समस्या को हल न किये जाने के दृष्टिगत अन्तिम चेतावनी नोटिस निर्गत किये जाने हेतु निदेशक, पशुपालन को निर्देशित किया गया तथा भविष्य में इस सेवा को सुगमता से उपलब्ध कराये जाने निर्देश दिये