– भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट की दल बदल पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता का ताजा बयान
– कहा, हेमवती नंदन बहुगुणा का शिष्य हूं, दल भी बदला हो तो जनहित में
पहाड़ का सच देहरादून।
केदार बचाओ यात्रा के नाम पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की कुर्सी बचाने की कोशिश, कांग्रेस के पूरे कुनबे को नाम सहित दल बदलू कहने और विरोध में तीन साल में तीन दल बदलने के बाद भी कहां जाना है ये तय नहीं, के परस्पर विरोधी व्यंग बाणों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि ” खीर पूरी” की तलाश में दल बदल करने वाले लोगों का कोई अस्तित्व नहीं है ।
सत्ता के ऐसे भूखे लोगों ने राजनीति को दूषित किया है। उन्होंने अपने बयान में किसी का नाम तो नहीं लिया , लेकिन पिछले दो दिन से कांग्रेस की केदार बचाओ यात्रा के पीछे कुर्सी बचाने की कोशिश और तीन साल में तीन दल से मुतालिक व्यंग बाण भाजपा के ताजातरीन नेता जोत सिंह बिष्ट और कांग्रेस प्रवक्ता व राज्य आंदोलनकारी कल्याण परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप के बीच चल रहे हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ” खीर पूरी ” की बात किसके लिए कही गई है।
धीरेंद्र प्रताप का हुबहू बयान ” मेरे स्वर्गीय गुरु आदरणीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी ने अनेक बार दल बदले , दलों का निर्माण किया परंतु दिल नहीं बदला, और जब-जब उन्होंने सत्ता से नाता तोड़ा तो संघर्षों से नाता जोड़ा।
गरीबों कमजोरों दलितों अल्पसंख्यकों के प्रति उनकी जो पीड़ा थी वह आजीवन बनी रही वह जंगे आजादी के नायक थे।
हम ऐसे नेताओं से प्रेरणा लेते रहे हैं खीर पुरी की तलाश में दल बदल करने वाले लोगों का कोई अस्तित्व नहीं है ।
सत्ता के ऐसे भूखे लोगों ने राजनीति को दूषित किया है “