– कांग्रेस की केदार बचाओ यात्रा को लेकर सालों तक कांग्रेसी गोत्र में रहे जोत सिंह बिष्ट व कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप के बीच बयानबाजी
– धीरेंद्र ने बिष्ट को दल बदलू कहा तो बिष्ट ने दल बदल कर चुके यशपाल आर्य व हरक सिंह रावत समेत दर्जनों नेताओं का नाम लेकर दिया जबाव
– आपस में ही एक दूसरे पर जमकर भड़ास निकाल रहे कांग्रेसी नेता
पहाड़ का सच देहरादून।
कांग्रेस की केदार बचाओ यात्रा को लेकर कई दशकों तक कांग्रेसी रहे हालिया भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट व कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप के बीच व्यंग बाणों की सलीखेदार जंग छिड़ गई है। बीते दिन धीरेंद्र ने जोत सिंह को दल बदलू नेता करार दिया तो बिष्ट ने आज शनिवार को नामों के साथ खुलासा कर लगभग समूची कांग्रेस को ही दल बदलू बताया है।
” पहाड़ का सच को जारी एक बयान में जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि दल बदल का आरोप लगाने वाले धीरेंद्र प्रताप अगर अपने दल में देखेंगे तो उनको दिखाई देगा कि उनके साथ एक नहीं बल्कि अनेक दल बदलू पहलवान हैं। इनमें यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत, ओम गोपाल रावत, धीरेंद्र प्रताप, विक्रम सिंह नेगी, बलबीर सिंह नेगी, मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रदीप टम्टा, संजीव आर्य, बसंत कुमार, ममता राकेश, काजी निजामुदीन नवप्रभात, महेंद्र पाल, आदेश चौहान, प्रेमानंद महाजन, हरीश चंद्र दुर्गापाल, दान सिंह भंडारी, अंतरिक्ष सैनी, महेंद्र सिंह नेगी रायपुर, गोदावरी थापली, सुरेश जैन, आर्येंद्र शर्मा, धन सिंह नेगी, अमरेंद्र बिष्ट जैसे और भी कई नाम हैं जिन्होंने समय समय पर दल बदल किया है और ये लोग आज कांग्रेस में हैं।
उन्होंने कहा कि धीरेंद्र प्रताप को उनका दल बदल पुण्य और मेरा दल बदल अपराध लगता है। बिष्ट ने कहा कि धीरेंद्र का दिमागी संतुलन मधुमेह की अधिकता के कारण गड़बड़ा गया है। वे पहले अपना मधुमेह ठीक करें और बाद में पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा की कुर्सी बचाओ यात्रा में शामिल हों।
,