पहाड़ का सच,देहरादून
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के दूसरे दिन ऋषिकेश से शिवपुरी की पद यात्रा प्रारम्भ करने से पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन ने टिहरी में प्रजामण्डल की स्थापना कर सामन्तशाही के खिलाफ आन्दोलन चलाते हुए 28 वर्ष की कम उम्र में 84 दिन की अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल कर टिहरी को राजशाही से मुक्त करवाया था। इस आन्दोलन में उन्होंने अपना वर्तमान एवं भविष्य न्यौछावर कर अपने प्राणों का बलिदान देकर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित कर दिया था। अमर शहीद श्रीदेव सुमन के इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मैं उन्हें शत-शत नमन करता हॅू।
अमर शहीद श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनके संघर्ष को कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि हम सबको श्री देवसुमन जी के बताये हुए रास्ते पर चलकर उनके आर्दशों का अपनाने की जरूरत है।