– बदरीनाथ से कांग्रेस के लखपत बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी व मंगलौर से कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने भाजपा उम्मीदवार हरियाणा के भड़ाना को हराया
– ढाई महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भाजपा की करारी हार
पहाड़ का सच,बद्रीनाथ/मंगलौर।
बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव के नतीजों में उत्तराखंड में मिथक तोड़ दिया है। सत्तारूढ़ दल भाजपा की बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में हार हुई है। मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुददीन ने बाजी मार ली जबकि बदरीनाथ सीट से कांग्रेस के लखपत बुटोला चुनाव जीत गए हैं।
आज सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो पहले चक्र से ही दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाने में कामयाब रहे। मंगलौर में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की मांग पर मतों की गणना फिर से शुरू की गई है। तब तक चुनाव परिणाम को रोका गया है। दोबारा गिनती होने के बाद भी काजी 495 मतों से आगे रहे। उसके बाद नतीजे की घोषणा की गई।
मंगलौर में मतदान के दिन हुई हिंसा और पुलिस के रुख के बाद आन्दोलित कांग्रेस को मतदाताओं की सहानुभूति मिली। और पैराशूट भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को मतदाता ने नकार दिया,मंगलौर में हिंसा के दौरान घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुददीन का फूट फूट कर रोना भी पुलिस व भाजपा के विरोध में माहौल बना गया। मुकाबले में बसपा प्रत्याशी का तीसरे नंबर पर रहना भी नये संकेत बना गया। मतगणना मंगलोर कुल दस राउंड
बीजेपी 31261
कांग्रेस 31710
बसपा 19552
बदरीनाथ में कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत बुटोला की शानदार जीत*
बुटोला ने कांग्रेस छोड़ भाजपा के प्रत्याशी बने राजेन्द्र भंडारी को 5095 मतों के अंतर से हरा दिया।
शनिवार की सुबह हुई मतगणना के पहले चक्र से ही कांग्रेस प्रत्याशी बुटोला बढ़त बनाने में कामयाब रहे। पंद्रह राउंड तक चली मतगणना में लखपत बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भण्डारी को 5096 मतों के अंतर से हराया। बुटोला को 27696 व भंडारी को 22601 मत मिले। इस सीट पर 52 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2022 की मोदी लहर में बदरीनाथ सीट पर 65 प्रतिशत मतदान हुआ। बदरीनाथ सीट पर राजेन्द्र भंडारी की हार भाजपा के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। 2022 में कांग्रेस के टिकट पर बदरीनाथ से चुनाव जीते भंडारी लोकसभा चुनाव में पाला बदलते हुए भाजपा में शामिल हो गए थे।