पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में भले ही NDA की सरकार तो बन गई लेकिन इस ओर विपक्ष भी मजबूत होकर उभरा है । लोकसभा चुनाव के ठीक बाद विधानसभा उपचुनाव जिसे NDA सरकार के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा था, उसमें पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
बता दें कि सात राज्यों – बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इन 13 सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित हो गए हैं। 13 सीटों में से लगभग 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो चुकी है। ऐसे में विपक्ष और मजूबत हो गया है। माना जा रहा है कि इस जीत से विपक्ष को बूस्टर डोज मिलेगा।
पंजाब (जालंधर पश्चिम सीट): आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत (विजेता) – भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल (हारे) – अंतर 37,325 वोट।
– हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि हमीरपुर सीट पर भाजपा को जीत मिली है. नालागढ़ और देहरा में कांग्रेस जीती है।
– उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने परंपरा का निर्माण करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी को 449 मतों से पराजित कर दिया। वहीं बद्रीनाथ विधानसभा में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह भटोला ने 5224 वोटों से जीत दर्ज की है। इसके बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।
-बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जीत गए हैं। बीजेपी के कलाधर मंडल दूसरे स्थान पर आरजेडी की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं।
– मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में BJP ने जीत दर्ज कर ली है।
– पश्चिम बंगाल में 4 सीटों पर TMC की जीत हुई है।