पहाड़ का सच,देहरादून
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलौर एवं बद्रीनाथ उपचुनाव में भाजपा सरकार द्वारा स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन, मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर मंगलौर एवं बद्रीनाथ उपचुनाव में भाजपा सरकार द्वारा स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में मथुरादत्त जोशी ने कहा कि 4-बद्रीनाथ एवं 33-मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 10 जुलाई 2024 को उपचुनाव सम्पन्न होना है। उपचुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस प्रकार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करते हुए स्थानीय प्रशासन पर कांग्रेस की चुनावी जनसभाओं को रोकने का दबाव बनाया जा रहा है उससे निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव की कतई उम्मीद नहीं की जा सकती है। प्रदेश सरकार के दबाव मे स्थानीय प्रशासन किसी भी रूप में चुनावी सभा को नहीं रोक सकता यदि स्थानीय प्रशासन को किसी जनसभा पर आपत्ति नजर आती है तो भी केवल वीडियो/फोटोग्राफी कर चुनाव आयोग के माध्यम से नोटिस ही जारी करवा सकते हैं चुनाव के दौरान किसी भी रूप में कांग्रेस प्रत्याशी पर दबाव बनाना उचित नहीं है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में धनबल एवं बाहुबल का प्रयोग कर उपचुनाव में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए हुए लोगों का परोक्ष रूप से दखल बढ़ाया गया है तथा स्थानीय प्रशासन सरकार के दबाव में उनकी कोई जांच नहीं कर रहा है और ना ही किसी पर चुनाव आचार संहिता के नियमों के विरूद्ध कार्य करने पर किसी रूप में कार्रवाई की जा रही है। यही नहीं बाहरी राज्यों से आये लोगों के माध्यम से मतदाता को प्रभावित करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम धन व शराब बांटी जा रही है जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।
प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में भी शिकायत दर्ज की गई है कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के नम्बरों वाली गाडियां जिनमें भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हैं, के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व बाहर से आये हुए नेतागण वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब व धन को खुले आम बांट रहे हैं, किन्तु चुनाव मे लगी सरकारी मशीनरी व पुलिस प्रशासन द्वारा इन लोगों व वाहनों के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। जहां एक ओर मंगलौर में प्रशासन पूरी तरह सत्ता के दबाव में कार्य कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को व स्थानीय लोगों को जांच के नाम पर तंग किया जा रहा है और उनके घरों में दहशत फैलाने के लिए छापेमारी की जा रही है साथ ही विपक्षी दल के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार न करने का मानसिक दबाव बनाया जा रहा है जो कि लोकतंत्र के लिए उचित नहीं ठहराया जा सकता है।
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मंगलौर एवं बद्रीनाथ विधानसभा उपचुना में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग रोका जाय तथा विधानसभा क्षेत्र में लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर प्रभावी कदम उठाये जांय ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न हो सके।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी के अलावा प्रदेश महामंत्री याकूब सिद्धिकी, प्रवक्ता शीशपाल सिंह, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के अवधेश पंत, महानगर अध्यक्ष जसविन्दर सिंह गोगी, अनुराग मित्तल आदि शामिल थे।