पहाड़ का सच/एजेंसी
चूरू। पत्नी को वापस बुलाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा पति उस समय सन्न रह गया जब पुलिस ने उसे पांच लाख रुपये का नोटिस भेज दिया। उसकी पत्नी, प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। यह शख्स अपनी मांग को लेकर करीब चार घंटे तक जलदाय विभाग की पानी टंकी पर चढ़ा रहा। उसे नीचे उतारने के लिए पुलिस प्रशासन का भारी जाब्ता चार घंटे वहां जमा रहा। आखिरकार समझाने के बाद उसे नीचे उतर लिया गया। उसके बाद पुलिस ने उसे न केवल शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया बल्कि पुलिस फोर्स और अन्य संसाधानों के खर्चे का भुगतान करने के लिए पांच लाख रुपये का नोटिस भी थमा दिया।
चूरू पुलिस उपाधीक्षक सुनील झाझड़िया ने बताया कि शहर के वन विहार कॉलोनी में स्थित जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करने वाले शख्स राशिद को कोतवाली पुलिस ने नीचे उतार कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उससे 5 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा। यह जुर्माना उसकी नौंटकी के दौरान वहां लगाए गए पुलिस जाब्ते और अन्य संसाधनों के बदले लगाया गया है। युवक की इस कारस्तानी की वजह से 4 घंटे तक एसडीआरएफ और पुलिस जाब्ता वहां तैनात रहा था।
डीएसपी के मुताबिक सरदारशहर निवासी राशिद अपनी पत्नी सायना को बरामद कर उसके साथ भिजवाया जाने की मांग को लेकर रविवार को वन विहार स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया था। उसकी पत्नी सायना बीते दो माह से अपने प्रेमी आबिद के साथ लिव इन में रह रही है। युवक के टंकी पर चढ़ने की सूचना पर कोतवाली सीआई पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम और पुलिस अधिकारियों ने राशीद को समझाया लेकिन वह नहीं माना. इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी वहां मौजूद रहे।
राशिद को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसने टंकी पर चढ़कर अपने मांगे मनाने के लिये प्रशासन पर नाजायज दबाव बनाया। पुलिस और प्रशासन का करीब चार घंटे का समय खराब किया है। मौके पर लगाए गए पुलिस जाब्ते और प्रशासन की ओर से सुरक्षा प्रदान कराने की एवज में उसे 5 लाख रुपये का नोटिस अलग से दिया गया है। जलदाय विभाग की ओर से पेश की गई रिपोर्ट पर राशीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।