– पैसों के लेनदेन का मामला
– कानून व्यवस्था को लेकर स्थानीय जनता ने जताया आक्रोश
पहाड़ का सच देहरादून।
जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू ग्राम में देर रात हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है। दो युवक घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को लेकर जाने लगी, तो स्थानीय लोगो में कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश देखने को मिला।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस द्वारा तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है कि ब्याज पर पैसे देने वाले एक शख्स द्वारा ब्याज के पैसे ना लौटाने पर तीन युवकों रवि बडोला, सुभाष और मनोज नेगी पर किराए की गाड़ी में आए गुंडे बुलाकर हमला करवाया गया है। रवि बडोला नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि सुभाष छेत्री और मनोज नेगी नामक युवक अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इस घटना क्रम के पीछे आपसी रंजिश भी बताई जा रही है।
लोगों में पुलिस के खिलाफ बहुत आक्रोश है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई चल रही है। पुलिस द्वारा तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।