पहाड़ का सच, पौड़ी।
आज ज्वालेश्वर महादेव मैं छठे दिन की कथा में व्यास जी ने कहा कि भगवान कई बार कठिन परीक्षा लेते हैं। भगवान भोले तो प्रेम के भूखे हैं । आज भोले की कथा सुनने कोई भक्त दिल्ली से आ रहे हैं तो कई भक्त देहरादून से आ रहे हैं। आस पास के गांव के लोग भी उन भोले की कृपा के पात्र हैं, जो इस भयंकर गर्मी में भी निरंतर शिव पुराण सुनने आ रहे हैं।
कलश यात्रा के साथ ही सिद्ध पीठ ज्वालेश्वर महादेव मंदिर मैं शिव महापुराण शुरू
आज की कथा में व्यास जी शिव पार्वती के विवाह का प्रकरण सुनाया। उन्होंने बताया कि पार्वती कैसे शिव को प्रसन्न करने कठिन तपस्या करती है। उनकी कठिन तपस्या के तप से सारी पृथ्वी त्राहिमान – त्राहिमान करने लगती है तो सारे देवता भगवान विष्णु के पास जाते हैं कि भगवान सारे संसार को बचाने हम आपके पास आए हैं, अब आप ही कुछ उपाय कर सकते हैं ।
श्री ज्वालेश्वर महादेव मंदिर मैं शिव पुराण का आयोजन
भगवान विष्णु ने देवताओं से कहा कि भोले तो तपस्या में लीन हैं और उनकी तपस्या भंग करने के चक्कर में कामदेव को भस्म कर चुके हैं। आप सभी जाकर भगवान भोले की भक्ति करो उनसे विनती करो।