पहाड़ का सच/ एजेंसी
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा में नरेंद्र मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई गई।
केंद्र में बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली राजग सरकार में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद जोशी, अश्विणी वैष्णव, सर्वानंद सोनोवाल गिरिराज सिंह, राजीव रंजन (ललन) सिंह, डॉ. वीरेंद्र कुमार, एच.डी. कुमारस्वामी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, चिराग पासवान, जी. किशन रेड्डी, मनसुख मंडाविया, मनोहर लाल खट्टर, किरेन रिजिजू, अन्नपूर्णा देवी, गजेंद्र सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, सी.आर. पाटिल, प्रतापराव गणपतराव जाधव, अर्जुन राम मेघवाल,जितिन प्रसाद ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। जुएल ओराम ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।
कैबिनेट मंत्रियों के बाद राष्ट्रपति ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई। जिन सासंदों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ दिलाई गई, उनमें अर्जुनराम मेघवाल, प्रतावराव जाधव, राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, जयंत चौधरी शामिल हैं।
ये बनाए गए राज्यमंत्री – जितिन प्रसाद, श्रीपद नाईक, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, पी चंद्रशेखर, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, बीएल वर्मा, कीर्ति वर्धन सिंह, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंदी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू
तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के नेता शामिल रहे। जिमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ’प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के शेरिंग टोबगे, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उद्योगपति मुकेश अंबानी, फिल्म स्टार शाहरुख खान, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि शामिल रहे।