– टिहरी में निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार का प्रदर्शन रहा अप्रत्याशित
– देर रात तक जारी हुए चुनावी परिणाम के आंकड़े
पहाड़ का सच देहरादून। उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीट में नैनीताल सीट पर भाजपा के अजय भट्ट ने सबसे अधिक अंतर से जीत हासिल की। पौड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी का जीत का अंतर पांचों लोकसभा सीट में सबसे कम रहा। टिहरी से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने आंदोलन से निकलकर राजनीति में कदम रखते ही ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया है।
एक बार फिर उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा ने जीत ली। पौड़ी से अनिल बलूनी , टिहरी से माला राजलक्ष्मी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र रावत,नैनीताल से अजय भट्ट व अल्मोड़ा से अजय टम्टा जीत गए।
इस चुनाव की खास बात यह रही कि टिहरी सीट्स निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने 1,68,081 मत लेकर सभी को चौंका दिया।
निर्वाचन आयोग ने देर रात पांचों लोकसभा सीट के आंकड़े जारी किए।
उत्तराखण्ड से केंद्र में मंत्री बनने को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गयी है। इनमें अजय भट्ट,त्रिवेन्द्र रावत व अनिल बलूनी के नाम चर्चा में हैं।
नैनीताल लोकसभा सीट
पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 3 लाख 34 हजार 548 मतों से हराया। लेकिन अजय भट्ट 2019 के अपने जीत के रिकॉर्ड को 3,39,096 को नहीं तोड़ पाए। इस सीट पर कुल दस उम्मीदवार खड़े थे। 10 227 मतदाताओं ने NOTA का बटन दबाया।
अजय भट्ट को 7,72,671 (61.03 %)व कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 438123(34.6%) मत मिले। बसपा उम्मीदवार अख्तर अली को कुल 23455 मत मिले।
हरिद्वार लोकसभा सीट
हरिद्वार सीट पर भाजपा के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 1 लाख 64 हजार 56 मतों से हराया।
त्रिवेंद्र रावत को 653808 (50.19%) व वीरेंद्र रावत को 489752 (37.6%) मत मिले। निर्दलीय उमेश को 91188 व बसपा उम्मीदवार जमील अहमद को 42323 मत मिले।
इस सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में थे। 6826 मतदाताओं ने NOTA का बटन दबाया।
टिहरी लोकसभा सीट
टिहरी लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार माला राजलक्ष्मी ने 2 लाख 72 हजार 493 मतों के अंतर से जीत हासिल की। माला राजलक्ष्मी को 4,62,603 व कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 190110 मत मिले।इस सीट पर निर्दलीय बॉबी पंवार ने 168081मत लेकर हलचल मचा दी। चुनाव प्रचार के दौरान भी बॉबी पंवार ने जोर शोर से चुनाव लड़ा।
बसपा प्रत्याशी नेमचंद को सिर्फ 6908 मत मिले
टिहरी सीट पर 11 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। 7458 ने NOTA (None of the above) का बटन दबाकर किसी अन्य प्रत्याशी को वोट नहीं दिया। भाजपा प्रत्याशी लगातार तीसरी बार चुनाव जीती हैं।
अल्मोड़ा लोकसभा सीट
इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा को 429167 मत मिले। उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया। भाजपा प्रत्याशी ने 234097 के अंतर से जीत हासिल कर तीसरी बार सांसद बने।
.पौड़ी लोकसभा सीट
पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे अनिल बलूनी को 4,32,159 मत मिले। उन्होंने कांग्रेस के गणेश गोदियाल को 1 लाख 63 हजार 503 मतों के अंतर से हराया। .बेरोजगार युवाओं के आंदोलन से सीधे राजनीति में आए बॉबी
बॉबी पंवार बेरोजगार युवाओं के हक हकूक के लिए लड़ते हुए अचानक चर्चा में आए। दो साल पहले परीक्षाओं में धांधली के जो मामले आए, उनमें बॉबी पंवार ने युवाओं के हक की पुरजोर लड़ाई लड़ी। बॉबी की अगुवाई में कई आंदोलन हुए जिनके कारण सरकार को भी कई बड़े फैसले लेने पड़े। पिछले साल मार्च में हुए घंटाघर पर बड़े आंदोलन के बाद पंवार पर गंभीर धाराओं में मुकदमे भी हुए, लेकिन युवाओं ने उनका साथ नहीं छोड़ा। .शुरु में चर्चाएं हुई कि शायद कांग्रेस बॉबी को अपना चेहरा बता सकती है, लेकिन कांग्रेस ने जोतसिंह गुनसोला को मैदान में उतारा।
टिहरी लोस सीट पर लंबे समय के बाद किसी निर्दलीय को वोट का आंकड़ा डेढ़ लाख पार गया।