– मतदाताओं का जताया आभार, कहा, जनहित के मुद्दों पर संघर्ष रहेगा जारी
– संसद में न सही,सड़कों पर उठाते रहेंगे अंकिता हत्याकांड, अग्निवीर जैसे ज्वलंत मुद्दे
पहाड़ का सच देहरादून। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक वीडियो संदेश में संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा और हम अधिसंख्य लोगों तक ये संदेश पहुंचाने में सफल रहे कि कांग्रेस हमेशा जनता के साथ है।
देश के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए गोदियाल ने कहा कि चुनाव नतीजे आने के बाद भले ही सरकार किसी की भी बने किंतु देश की जनता ने एक मजबूत विपक्ष दे दिया है जो लोकतंत्र के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार कांग्रेस को अधिक वोट मिले हैं। इसका सीधा मतलब ये है कि हम अधिक लोगों तक ये बात पहुंचाने में सफल रहे कि कांग्रेस जनता के साथ है।
गोदियाल ने कहा कि उनकी अपेक्षा थी कि संसद में पहुंचकर अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा दिला पाता, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही अग्निवीर योजना को समाप्त करा पाता, अब इन्हें मिलाकर जनहित के अन्य मुद्दों को सड़क पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हार से वे विचलित नहीं हैं। कांग्रेस का कार्यकर्ता दुगने उत्साह के साथ हर वक्त संघर्ष करने को तैयार रहता है।
उन्होंने कहा कि समूचे चुनाव में राष्ट्रीय मीडिया का रोल भ्रामक रहा। उसने ऐसा भ्रामक माहौल तैयार किया जिससे भोले भाले लोग भी भ्रमजाल में फंस गए,जिसका दुष्परिणाम नतीजों पर पड़ा । गोदियाल ने कहा कि स्थानीय मीडिया ,प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पोर्टल ने चुनाव के दौरान विपक्ष के पक्ष को भी भरपूर रखा।