पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद पोल एजेंसियों और मीडिया समूहों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के अनुमान जारी कर दिए हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा-एनडीए को 361-401 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिल सकती हैं।
अनुमान के मुताबिक, केरल में एनडीए को 2-3 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को 17-18 सीट और एलडीएफ को 0-1 सीट मिलती दिख रही है। इसी तरह कर्नाटक में एनडीए को 23-25 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। जबकि इंडिया गठबंधन को 3-5 सीटें मिलती दिख रही हैं। एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 33-37 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को 2-4 और अन्नाद्रमुक को 0-2 सीट मिल सकती है।
इंडिया न्यूज – डी-डायनामिक्स एग्जिट पोल का अनुमान
- एनडीए- 371
- इंडिया- 125
- अन्य- 47
जन की बात एग्जिट पोल का अनुमान
- एनडीए- 362- 392
- इंडिया- 141-161
- अन्य- 10-20
रिपब्लिक टीवी – Matrize एग्जिट पोल का अनुमान
- एनडीए- 353-368 इंडिया- 118-133 अन्य- 43-48
रिपब्लिक टीवी – PMARQ एग्जिट पोल का अनुमान
- एनडीए- 359 इंडिया- 154 अन्य- 30
न्यूज नेशन एग्जिट पोल का अनुमान
- एनडीए- 342-37 इंडिया- 153-16 अन्य- 21-23
रिपब्लिक-Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में भाजपा-एनडीए को 30-36 और इंडिया गठबंधन को 13-19 मिल सकती हैं. वहीं कर्नाटक में एनडीए को 21 और इंडिया को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. दिल्ली में भाजपा को 5-7 और ‘इंडिया’ को 0-2 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.
रिपब्लिक-Matrize एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, ओडिशा में भाजपा को 9-12 सीट, बीजेडी को 7-10 और कांग्रेस को 0-1 मिल सकती है. वहीं, रिपब्लिक-PMARQ एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, भाजपा को 14 और बीजेडी को 8 सीटें मिल सकती हैं.
ऐसी धारणा है कि एग्जिट पोल में लोकसभा चुनाव के परिणाम की झलक दिखाई देती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार किस पार्टी की सरकार बन सकती है. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए हैं। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के 30 मिनट बाद एग्जिट पोल के अनुमान जारी किए गए।