पहाड़ का सच हरिद्वार।
पिता और भाई की हत्या में गिरफ्तार 15 साल की बेटी ने पुलिस को कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हरिद्वार पुलिस की पूछताछ में आरोपी बेटी ने बताया कि उसका पड़ोसी मुकुल सिंह से लव अफेयर था और जेल से आने के बाद मुकुल ने उसके पिता की हत्या का प्लान बनाया। हालांकि पहले सिर्फ पिता की हत्या ही करनी थी। लेकिन पिता की हत्या के दौरान उसका 9 साल का भाई तनिष्क जाग गया और चिल्लाने लगा। इसके बाद उसकी भी हत्या कर दी गई। पिता और भाई की हत्या कर उनके शवों के टुकडें कर फ्रीज और किचन में फेंक कर बेटी अपने प्रेमी के साथ निकल गई और करीब तीन माह बाद हरिद्वार में गिरफ्तार हो गई।
प्रेम मैं पागल किशोरी ने प्रेमी से करवा दी पिता और भाई की हत्या, नाबालिग हरिद्वार से गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि राजकुमार विश्वकर्मा रेलवे में अधिकारी थे और डीआरएम में आफिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। उनके पडोस में ही रेलवे के कर्मचारी रहते थे जिनका पुत्र मुकुल सिंह उनकी बेटी से प्यार करता था। मुकुल उनकी बेटी को सितम्बर 2023 में लेकर फरार हो गया। इसके बाद पिता राजकुमार ने मुकदमा दर्ज कराया और मुकुल जेल चला गया। हाल ही में मुकुल जेल से बाहर आया था और दोबारा बेटी से चक्कर चल गया। इस बीच पिता राजकुमार ने आपत्ति की और बेटी व प्रेमी मुकुल ने पिता की हत्या का प्लान बना लिया। वहीं दूसरी ओर हाल ही में राजकुमार की पत्नी की मौत हो गई थी और पिता ही दोनों बच्चों की देखभाल कर रहे थे।
15 मार्च को सिविल लाइन थाना जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी में पिता और भाई की हत्या के बाद बेटी अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। इस दौरान दानों के बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया था। लेकिन दोनों को कोई पैसा पहुंचा रहा था जिसकी पुलिस जांच कर रही थी।
वहीं दूसरी ओर इस दौरान गोवा, मुंबई, बैंगलोर, पंजाब और यूपी दोनों घूमते रहे। इस बीच दोनों हरिद्वार भी आए लेकिन यहां से निकल गए। एक बार फिर दोनों हरिद्वार पहुंचे लेकिन पुलिस ने इस बार बेटी को धर लिया। बेटी ने बताया कि उनके पास पैसे खत्म हो गए थे चूंकि हरिद्वार में रहना खाना आसान है इसलिए यहां हम रहने लगे। वहीं प्रेमी मुकुल सिंह बेटी को छोडकर फरार हो गया था।