– समिति यात्रा प्राधिकरण समेत अन्य बिंदुओं पर जल्द पेश करेगी रिपोर्ट
पहाड़ का सच देहरादून। चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम एवं सुलभ बनाने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उच्चस्तरीय समिति (HLC) का गठन किया है।
अपर मुख्य सचिव, वित्त की अध्यक्षता में गठित समिति में सचिव गृह सचिव सदस्य व सचिव पर्यटन सदस्य संयोजक होंगे।अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था,आयुक्त गढ़वाल मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल मण्डल सदस्य नामित किए गए हैं।
अध्यक्ष द्वारा समय-समय पर किसी भी विषय विशेषज्ञ अधिकारी को आमंत्रित किया जा सकता है। यह समिति प्रदेश में संचालित हो रही समस्त यात्राओं के भविष्य में सुचारू एवं निर्बाध रूप से संचालन हेतु एक विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार करेगी।साथ ही समिति राज्य में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होने वाली यात्राओं को निर्बाध एवं सुगम बनाने के लिए यात्रा प्राधिकरण या किसी अन्य संस्था के गठन के सम्बन्ध में भी एक माह के अन्दर अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी।